Avengers: Endgame एडवांस बुकिंग रिपोर्ट- सलमान, आमिर से लेकर बाहुबली का रिकॉर्ड टूटा


हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स एंडगेम की रिलीज में सिर्फ 3 दिन रह गए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरु हो चुकी है और कोई शक नहीं कि फिल्म ओपनिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। बता दें, फिल्म ने एडवांस बुकिंग के दौरान ही बाहुबली 2, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान और टाईगर जिंदा है जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement

चीन में 300 करोड़ पार 'अंधाधुन'- धमाकेदार कमाई के साथ सलमान खान भी पीछे

रिपोर्ट्स की मानें तो एवेंजर्स एंडगेम ने अभी ही 35 करोड़ से ऊपर की एडवांस बुकिंग कर चुकी है.. जबकि बाहुबली 2 ने 31.50 करोड़, ठग्स ऑफ हिंदुस्तान ने 27.50 करोड़ और टाईगर जिंदा है ने 25 करोड़ का आंकड़ा छुआ था।

Advertisement

जाहिर है एवेंजर्स एंडगेम ओपनिंग के मामले में सारे रिकॉर्ड्स धराशयी करने वाली है। ट्रेड पंडितों के अनुसार, साल 2018 और 2019 में बॉलीवुड फिल्मों ने सिनेमाघरों में जो ओपनिंग ली है, एवेंजर्स एंडगेम उनसे कई गुना ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली है। फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड बनाने वाली है।

एवेंजर्स की इस फिल्म में मार्वेल से सभी 22 अलग अलग किरदार साथ दिखेंगे- कैप्टन अमेरिका, थॉर, आयरन मैन, ब्लैक विडो, ऐंट मैन आदि। जाहिर है फैंस के बीच इस फिल्म का खासा उत्साह है।

IPL का भी असर नहीं

माना जाता है कि आईपीएल के दौरान रिलीज फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ता है.. लेकिन एवेंजर्स के मामले में ऐसा कुछ नहीं दिख रहा।

Advertisement
चार भाषाओं में रिलीज

एवेंजर्स एंडगेम भारत में 26 अप्रैल 2019 को रिलीज हो रही है। फिल्म को इंग्लिश, हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। कोई शक नहीं कि यह हॉलीवुड फिल्म.. 2019 में बॉलीवुड सुपरस्टार्स के सामने एक तगड़ा टार्गेट सेट करने वाली है।

Advertisement
तोड़े सारे रिकॉर्ड

फिल्म ने एडवांस बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसने बाहुबली 2 जैसी फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। जबकि ओपनिंग के साथ यह और भी रिकॉर्ड कायम करने वाली है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड

एवेंजर्स सीरिज की यह अंतिम फिल्म को लेकर सिर्फ यूएस या भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनियाभर के सिनेमाप्रेमियों में उत्साह छाया हुआ है। यही वजह है कि एवेंजर्स एंडगेम की एडवांस बुकिंग ने स्टारवार्स- द फोर्स अवेकन्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

रिलीज डेट

फिल्म 24 अप्रैल को चीन और ऑस्ट्रेलिया में रिलीज हो रही है, 25 अप्रैल को यूएस में जबकि 26 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी। 22 अप्रैल को लॉस एंजिलेस में फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

एवेंजर्स सीरिज की फैन फॉलोइंग

साल 2018 में रिलीज हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर ने भारत में धमाकेदार प्रदर्शन दिया था। फिल्म ने भारत में 222 करोड़ की कमाई की थी।

English Summary

Avengers Endgame record breaking advance booking beats record of films like Baahubali, Tiger Zinda Hai and Thugs Of Hindostan.