बॉलीवुड सुपरस्टार्स हुए पीछे- ऑस्कर 2019 में इस भारतीय फिल्म को मिली जगह


असम फिल्म्स ने इस बार कमाल कर दिया है और भारत से एकमात्र फिल्म बन गई है जिसका ऐलान ऑस्कर 2019 के लिए आधिकारिक तौर पर हो चुका है। बता दें कि इस फिल्म का नाम विलेग रॉकर्स है जिसने ये बड़ा काम करके दिखाया है। फिल्म को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हैं क्योंकि अभी तक आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड से किसी भी फिल्म की नाम ऑस्कर के लिए सामने नहीं आया है। बता दें कि असम में इस फिलम के काफी ज्यादा चर्चे है और इस फिल्म में मुख्य भूमिका बनिता दास और मानबेंद्र दास ने निभाई थी जो कि असम के जाने माने नाम है।

Advertisement

बाटला हाउस पोस्टर: आ गई एनकाउंटर की लिस्ट, जॉन अब्राहम के दो धमाकेदार पोस्टर्स रिलीज

इस फिल्म के लेखल और निर्देशक का नाम रीमा दास है जिन्होने ये कारनामा करके दिखाया है। भारतीय फिल्म उद्दोग में ये एक मात्र फिल्म है जो कि अकेले खड़ी है।

Advertisement

बॉलीवुड की बात करें तो एक से बड़े एक सुपरस्टार्स और निर्माता निर्देशकों की कमी नहीं लेकिन एक भी फिल्म इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि कई फिल्मों को लेकर चर्चा है लेकिन उनकती आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

बता दें कि इसके लिए लंबी रेस चल रही है जिसमें अक्षय कुमार की पैडमैन, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, नवाजुद्दीन सिद्दिकी की मंटो, आलिया भट्ट की राज़ी, वरूण धवन की अक्टूबर, लव सोनिया, 102 नॉट आउट जैसी फिल्में शामिल हैं।

Advertisement

अब इनमें से कोई ऑस्कर के लिए जाती है या नहीं या आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल असम इंडस्ट्री की इस फिल्म ने तो कमाल कर दिया है।

Advertisement

English Summary

Assamese language film name is Village Rockstar official entry for Oscar 2019. its only one film nominated from the Indian cinema.