इस धमाकेदार बायोपिक में अक्षय कुमार OUT और सलमान खान IN


बॉलीवुड में इस वक्त करीब 30 बायोपिक फिल्मों पर काम चल रहा है। और आए दिन इनमें फेरबदल होता रहता है। हाल ही में खबर थी कि राकेश शर्मा बायोपिक में आमिर खान को शाहरूख खान ने रिप्लेस कर दिया है।

Advertisement

अब खबर है कि गुलशन कुमार की बायोपिक, जिसका मुहुर्त अक्षय कुर चुके थे, उसमें सलमान खान की एंट्री हो चुकी है। गौरतलब है कि इस वक्त अक्षय कुमार के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है।

Advertisement

वहीं उन्हें मुगल से कुछ दिक्कतें होने लगी थीं। हालांकि अक्षय कुमार और टीसीरीज़ का साथ काफी पुराना है। इसलिए इन अफवाहों पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन माना यही जा रहा है कि अब मुगल की कमान संभालेंगे सलमान खान।

हाल ही में सलमान खान और अक्षय कुमार को लेकर काफी ऊपर नीचे हो चुका है। जहां, खबर है कि सलमान खान के नो एंट्री सीक्वल में अक्षय कुमार की एंट्री हो सकती है वहीं वादा करने के बावजूद, सलमान खान अक्षय की केसरी प्रोड्यूस करने से मुकर गए।

हालांकि माना जा रहा है कि इन सभी अफवाहों ने उनकी ईक्वेशन पर कोई असर नहीं डाला है। खैर, इस वक्त सलमान भी बहुत सोच समझकर अपने प्रोजेक्ट चुन रहे हैं। ऐसे में मुगल उनके करियर को पलट कर रख सकती है।

जानिए, ए लिस्ट एक्टर्स की आने वाली फिल्में -

सलमान खान

2018 की ईद के लिए रेस 3 फाइनल हो चुकी है। सलमान खान की दो और फिल्मों की चर्चा ज़ोरों पर है। एक है भारत जो कि भारत - पाकिस्तान संबंधों पर ताल्लुक रखती है और दूसरी है दबंग 3 जिसे खबरों के मुताबिक प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं।

2009 में बनी इस फ़िल्म पर हॉलीवुड प्रोड्यूसर ने पानी की तरह बहाया पैसा, डायरेक्टर पर लगा फ्लॉप का टैग

Advertisement
शाहरूख खान

शाहरूख खान फिलहाल आनंद एल राय की बौने वाली फिल्म कर रहे हैं, जिसका अभी तक कोई भी नाम नहीं तय किया गया है। इसके अलावा, शाहरूख के किसी प्रोजेक्ट की कोई चर्चा नहीं हो रही है। हालांकि खबरें हैं कि राकेश शर्मा बायोपिक में वो आमिर खान को रिप्लेस कर चुके हैं।

Advertisement
आमिर खान

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बाद आमिर राकेश शर्मा बायोपिक में जुटने वाले थे। लेकिन अब खबर है कि आमिर खान 5 पार्ट में महाभारत की प्लानिंग कर रहे हैं जो हर 2 साल पर निकाली जाएगी।

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के पास अच्छी फिल्मों की कोई कमी नहीं है। अक्षय कुमार 2018 के 15 अगस्त वीकेंड पर गोल्ड लेकर आ रहे हैं। इसके बाद, उनकी फिल्म क्रैक के शुरू होने के आसार हैं । इसे छोड़कर वो सारागढ़ी पर एक केसरी नाम की फिल्म कर रहे हैं।

अजय देवगन

अजय देवगन पूरे फॉर्म में वापस आने वाले हैं। एक तरफ उनके पास तानाजी बायोपिक है तो दूसरी तरफ रेड नाम की राजकुमार गुप्ता फिल्म जो कि फिर से बायोपिक है। इसके बाद, अजय देवगन सन्स ऑफ सरदार में जुट जाएंगे। जिसके अलावा वो जेएस गिल बायोपिक के लिए भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रहे हैं।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन के जीवन में जो भी चल रहा है लेकिन उनका करियर बड़ी फिल्मों से लैस है। एक तरफ वो आनंद कुमार बायोपिक की तैयारी शुरू कर चुके हैं। वहीं कृष 4 के दिसंबर 2020 में रिलीज़ होने की खबर है। वहीं यशराज फिल्म्स के साथ, 2019 की जनवरी ओपनिंग, ऋतिक रोशन टाईगर श्रॉफ के साथ करने वाले हैं।

रणवीर सिंह

1983 वर्ल्ड कप के साथ रणवीर सिंह ए लिस्ट स्टार्स में अपनी जगह काफी ऊपर कर लेंगे। वहीं इसके बाद वो रोहित शेट्टी के साथ टेंपर रीमेक में नज़र आएंगे, जिसका नाम सिंबा है। दोनों ही फिल्में काफी बड़ी हैं।

वरूण धवन

एक तरफ वरूण धवन शूजित सरकार की अक्टूबर नाम की फिल्म कर रहे हैं, जो उनके करियर के लिहाज़ से बड़ी फिल्म साबित हो सकती है वहीं दूसरी तरफ वो यशराज फिल्म्स के साथ मेक इन इंडिया पर बन रही सुई धागा का हिस्सा हैं।

रणबीर कपूर

दत्त से रणबीर कपूर का करियर वापस ट्रैक पर आने वाला है। इसके बाद रणबीर कपूर, धर्मा प्रोडक्शन्स के लिए अयान मुखर्जी की तीन पार्ट की फिल्म ड्रैगन करने वाले हैं। वहीं अनुराग बसु की मानें तो वो और रणबीर, किशोर कुमार बायोपिक के साथ वापस आएंगे।

सुशांत सिंह राजपूत

एक तरफ वो सारा अली खान के साथ केदारनाथ की शूटिंग पूरी कर चुके हैं वहीं दूसरी तरफ वो जैकलीन फर्नांडीज़ के साथ ड्राइव की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म चंदा मामा दूर के, से सबको काफी ज़्यादा उम्मीदें हैं। फिलहाल वो सोन चिरैया की शूटिंग कर रहे हैं जो चंबल की पृष्ठभूमि पर बन रही है।

English Summary

Is Salman Khan replacing Akshay Kumar in T Series' Mogul? The film is a biopic on the life of casette king Gulshan Kumar.