तो इस वजह से सलमान खान ने रिजेक्ट कर दी DHOOM 4- किसकी होगी एंट्री!


हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि मैं कभी विलेन का किरदार नहीं निभाना चाहता। क्योंकि मेरे फैंस उस किरदार से इंप्रैस होकर फिर वैसे बर्ताव कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो यही वजह है कि सलमान खान ने यशराज बैनर की फिल्म धूम 4 को रिजेक्ट कर दिया.. क्योंकि धूम सीरिज में मुख्य अभिनेता का किरदार निगेटिव होता है। जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन से लेकर आमिर खान ने धूम सीरिज में काम किया है।

Advertisement

अभिषेक बच्चन इंटरव्यू- अब मैं रुकने वाला नहीं हूँ

Advertisement

कुछ समय पहले अफवाह उड़ी थी कि सलमान अभिषेक बच्चन के साथ काम नहीं करना चाहते.. इसीलिए उन्होंने धूम 4 रिजेक्ट कर दी है। लेकिन बता दें, यह खबर कोरी अफवाह है। दरअसल, सलमान बड़े पर्दे पर कभी भी विलेन अवतार नहीं निभाना चाहते हैं।

सलमान खान के निकलते ही धूम 4 से रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन बता दें, फिलहाल फिल्म के कास्ट पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन यह इस फ्रैंचाइजी की पिछली 3 फिल्मों से बड़ी स्तर पर ही बनाई जाएगी।

बहरहाल, यहां जानें अब तक किन बॉलीवुड एक्टर्स ने विलेन बनकर कमाई है लाइमलाइट-

शाहरुख खान

डर हो अंजाम हो या फैन.. शाहरुख खान ने अपने निगेटिव किरदारों में हमेशा जान फूंक दी है। यदि रोमांटिक रोल में फैंस को उनके प्यार हो जाता है.. तो विलेन के रोल में उतनी ही नफरत।

Salman Khan Case: शूटर्स के पास थीं 40 गोलियां, पुलिस को चकमा देने के लिए किया था ये काम, अब 4 दिनों के लिए.

Advertisement
सैफ अली खान

वहीं, ओंकारा में जब सैफ अली खान को लोगों ने इस अंदाज में देखा तो हैरान ही रह गए। लंगड़ा त्यागी के किरदार में सैफ परफेक्ट थे।

जब चंकी पांडे ने दी थी ग्रैंड बर्थडे पार्टी, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड ने लूट ली थी महफिल, देखें वीडियो

Advertisement
ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन ने 'धूम-2' में विलेन का रोल अदा किया था। ऋतिक ने विलेन का किरदार क्या निभाया देश के युवा तो उनकी अदाकारी के मुरीद ही हो गए। उनका यह रोल काफी पसंद किया गया।

जॉन अब्राहम

वहीं, धूम सीरिज की पहली फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य विलेन के तौर पर नजर आए थे। इसे जॉन के करियर की बेस्ट फिल्मों में मान सकते हैं।

संजय दत्त

अग्निपथ में संजय दत्त को जैसा किरदार दिया गया था.. उसे तो याद करते हुए भी डर लगता है। फिल्म में संजय दत्त ने खूब तारीफ बटोरी थी।

रितेश देशमुख

ज्यादातर कॉमेडी भूमिका निभाने वाले एक्टर रितेश देशमुख जब विलेन बने तो.. सब हैरान रह गए। कोई शक नहीं कि इस फिल्म में रितेश सिद्धार्थ और श्रद्धा.. दोनों पर भारी पड़े थे।

अक्षय कुमार

वैसे तो अक्षय कुमार पहले भी कई फिल्मों में विलेन के रूप में नजर आ चुके हैं। लेकिन जल्द ही वो रजनीकांत की फिल्म 2.0 में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे।

English Summary

So, did Salman Khan rejected Dhoom 4 because he doesn't want to play a negative role on silver screeen?