सुपर हॉट एक्ट्रेस, करनी पड़ी B ग्रेड फिल्म- कहा, तीनों खान की वजह फ्लॉप हो गया करियर


बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस सोनू वालिया आज अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बता दें, यह बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसस में हैं, जिन्होंने पूरे जोर शोर से फिल्मों में एंट्री ली थी। पॉपुलर रहीं, लेकिन इक्की दुक्की फिल्मों के बाद ही गायब हो गईं। एक इंटरव्यू में सोनू वालिया ने अपने फ्लॉप करियर का कारण बॉलीवुड के तीनों खान सुपरस्टार्स को बताया।

Advertisement

50 YEARS: जब अमिताभ बच्चन ने साइन की थी पहली फिल्म

एक्ट्रेस ने कहा था- जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली तो अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, फिरोज खान जैसे लंबे हीरो रिटायरमेंट लेने के करीब थे। उनकी जगह यंग खान ब्रिगेड ने ले ली थी। शाहरुख, सलमान, आमिर तीनों की ही हाइट मुझसे कम थी, जिस वजह से मुझे फिल्में नहीं मिलीं। बता दें, सोनू 5 फुट 8 इंच लंबी थीं।

Advertisement

बहरहाल, कुछ सालों तक बॉलीवुड फिल्मों और टीवी इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के बाद सोनू वालिया ने इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने का मन बना लिया। उन्होंने एनआरआई सूर्य प्रकाश से शादी कर अपना घर बसा लिया। सूर्य प्रकाश के निधन के बाद उन्होंने दूसरी शादी एनआरआई फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से की।

मॉडलिंग में करियर

पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू ने मॉडलिंग में करियर बनाया। मॉडलिंग में उन्हें काफी सफलता मिली और हिट रहीं।

Advertisement
बनीं मिस इंडिया

मॉडलिंग में सफलता मिलने के बाद उन्होंने मिस इंडिया कॉम्पिटिशन में भाग लेकर अपनी किस्मत को और एक मौका दिया। बता दें, 1985 में सोनू ने मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया।

Advertisement
बॉलीवुड में एंट्री

मिस इंडिया बनने के बाद सोनू वालिया ने बॉलीवुड में आने का निश्चय लिया।सोनू वालिया ने 1986 में आई फिल्म 'शर्त' से डेब्यू किया था।

इस फिल्म से मिली पहचान

लेकिन उन्हें पहचान मिली राकेश रोशन की फिल्म 'खून भरी मांग' से। इस फिल्म में सोनू के साथ कबीर बेदी और रेखा मुख्य किरदारों में थे।

फिल्मफेयर एवार्ड

1988 में आई खून भरी मांग के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था।

हॉट एंड बोल्ड

1988 में ही आई फिल्म 'आकर्षण' में सोनू वालिया ने काफी बोल्ड सीन दिए। झरने के किनारे उनके सीन पर काफी तहलका मचा था।

कठिन रहा सफर

लेकिन इसके बाद सोनू के लिए बॉलीवुड सफल कुछ आसान नहीं रहा।सोनू वालिया की मुख्य फिल्मों में 'दिल आशना है', 'खेल', 'स्वर्ग जैसा घर', 'आरक्षण', 'अपना देश पराए लोग', 'तूफान' और 'तहलका' शामिल हैं।

लंबाई बनी परेशानी

सोनू का कहना है कि उस जमाने में लंबी लड़कियों को फिल्में नहीं मिलती थी। बॉलीवुड से अचानक चले जाने पर उन्होंने कहा था कि तीनों खान की वजह से उन्हें काम नहीं मिला।

बी ग्रेड फिल्में

बॉलीवुड फिल्में ना मिल पाने की वजह से उन्हें कुछ बी ग्रेड फिल्मों में भी काम करना पड़ा।

टीवी सीरियल में भी दिखीं

फिल्मों के अलावा सोनू के दूरदर्शन के सीरियल महाभारत, बेताल पच्चीसी टीवी सीरियल पर भी काम कर चुकी हैं।

English Summary

When hot actress Sonu Walia blamed the 3 khans, Shahrukh, Salman and Aamir Khan for her flop bollywood career.