Birthday: सिंगर नेहा कक्कड़ 10 साल पहले दिखती थीं ऐसी, आज करती हैं करोड़ों की कमाई


बॅालीवुड में ऐसे कम सिंगर हैं जो कि अपने आवाज के साथ अपने नाम से अलग पहचान बना चुके हैं। इस फेहरिस्त में इन दिनों सबसे टॅाप पर अगर किसी का नाम छाया हुआ है तो वह और कोई नहीं बल्कि सिंगर नेहा कक्कड़ हैं। नेहा कक्कड़ आज अपना 31 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।

Advertisement

नेहा ने माता के जागरण गाकर अपने करियर की शुरुआत की। इंडियन आइडल 2 में बतौर कंटेस्टेंट भी नजर आयीं। नेहा के गानों की कतार लंबी हैं। आंख मारे, दिलबर, काला चश्मा, सेकेंड हैंड जवानी, मोरनी बनके,सनी-सनी इसके साथ कई ऐसे सांग हैं जो कि नेहा को बॅालीवुड की सबसे कमाऊ सिंगर बना चुके हैं।

Advertisement

आलम तो ये है कि फिल्म हिट कराने के लिए नेहा की आवाज डायरेक्टर और निर्माता की पहली पसंद बन चुका है। नेहा का जन्म दिल्ली की एक पंजाबी परिवार में 6 जून 1988 को हुआ था। अपने सांग के साथ नेहा इन दिनों सोशल मीडिया की भी जान बन चुकी हैं। उनके हर वीडियो और तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर करोड़ों व्यूज आसानी से मिल जाते हैं।

नेहा कक्कड़ बीते कुछ महीने अपने सांग के साथ लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहीं। नेहा की लोकप्रियता का असर ये है कि उनके लाइव शो में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। वैसे क्या आप जानते हैं कि नेहा हर सांग के पीछे कितने करोड़ की कमाई करती हैं। साथ ही 10 साल पहले की नेहा की ये तस्वीरें देखकर आप पहचान नहीं पायेंगे...

ऐसा था समय

नेहा ने एक टीवी शो के दौरान बताया था कि मेरे पिता सोनू दीदी के स्कूल के बाहर समोसे बेचा करते थे।

Advertisement
लोग तंज कसा करते थे

पिता के समोसे बेचने पर स्कूल में लोग नेहा की बहन पर तंज कसा करते थे।

Advertisement
चार साल की उम्र से

अपनी बहन सोनू कक्कड़ के साथ चार साल की उम्र से माता के जागरण में भजन गाया करती थीं। यहीं से बतौर सिंगर नेहा ने शुरुआत की थी।

स्कूल नहीं जा पाती

जागरण में नेहा को कई बार सुबह चार बजे तक गाते रहना पड़ता था। इसके कारण वह स्कूल तक नहीं जा पाती थीं।

इस शो ने बदली जिंदगी

नेहा की जिंदगी बदलने में इंडियन आइडल 2 का बहुत बड़ा हाथ है। नेहा इस शो को जीत नहीं पाईं। लेकिन अपनी आवाज का जादू चलाने में कामयाब रहीं।

इस सांग ने बनाया नेहा को बॅालीवुड का टॅाप सिंगर

सनी-सनी और सेकेंड हैंड जवानी से नेहा कक्कड़ ने बॅालीवुड में एक धमाकेदार आगाज किया। इसके बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई।

500 रुपए की कमाई

नेहा अपने शुरुआती दिनों में 500 रुपए की कमाई के लिए माता के जागरण में गाया करती थीं।

सबसे अधिक कमाई

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेहा एक सांग के लिए 10 लाख की फीस लेती हैं। वहीं लाइव इवेंट के लिए नेहा 15 से 20 लाख चार्ज करती हैं।

English Summary

Here read Singer Neha kakkar birthday special : She is highest paid singer in bollywood