SHOCK: सलमान खान ने देखी फिल्म.. फिर भी इतनी गलतियां


कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर स्टारर फितूर रिलीज़ हो चुकी है और दर्शकों ने फिल्म को नकार भी दिया है। फिल्म की सबसे बड़ी कमी है इसकी कास्टिंग। हालांकि फिल्म फिरदौस यानि कैटरीना कैफ पर है।

Advertisement

लेकिन आपको दिखेगी तो बस एक सुंदर की कैटरीना कैफ....बिल्कुल ब्लैंक से एक्सप्रेशन के साथ। देखा जाए तो ये फिल्म नहीं आसां बस इतना समझ लीजिए....एक ब्लैंक सी कैटरीना है और बोर हो के आना है।
[फितूर फिल्म रिव्यू]

Advertisement

हालांकि केवल कैटरीना कैफ की ब्लैंक एक्टिंग ही नहीं बल्कि फिल्म में बहुत ऐसी गलतियां हैं जिन पर किसी की नज़र नहीं गई क्योंकि अभिषेक कपूर ने फिल्म को इतना खूबसूरत बनाया है कि फिल्म की बाकी चीज़ों पर ध्यान ही नहीं गया।

लेकिन ऐसा तो है नहीं कि फिल्म देखते ही आप उसे भूल जाएं। तो हमने भी तय किया कि इससे पहले कि हम फिल्म के बारे में सब कुछ भूल जाएं, आपको वो गलतियां ज़रूर बता दें जो हमने पकड़ी -

कैटरीना के लाल बाल

शुरूआत यहीं से करते हैं क्योंकि फिल्म के लिए सबसे ज़्यादा चर्चा कैट के 50 लाख के बाल की ही हुई है। तो हम आपको बता दें कि पूरी फिल्म में कैट के लाल बाल के इतने शेड हैं कि आप नोटिस करे बिना रह ही नहीं पाएंगे।

Advertisement
बच्ची के बाल

और ये बाल कांड यहीं नहीं खत्म होता है। कैटरीना जब बच्ची थीं तो उनके बाल काले थे...जेट ब्लैक। वो जब बड़ी होती है और विदेश से पढ़कर लौटती हैं तब उनके बाल लाल होते हैं। जबकि तबू के बाल पूरी फिल्म में लाल ही थे।

Advertisement
गरीब आदित्य

आदित्य रॉय कपूर इस फिल्म में बहुत ही गरीब लड़के बने हैं। उन्हें किसी तरह स्कॉलरशिप मिलते हैं और इसके लिए जब वो कश्मीर से निकल रहे होते हैं तो लेदर जैकेट में निकलते हैं! ये वही नूर है जो इतना गरीब है कि फटे जूते पहनता है।

कश्मीरी लड़का = स्वेटर

चलिए जब आदित्य कश्मीर से दिल्ली पहुंच जाते हैं तो एक पार्टी होती है। दिल्ली की गर्मी में (बाकियों के कपड़े से लगा कि मौसम गर्मी का है), आदित्य रॉय कपूर जो कि कश्मीर के हैं - स्वेटर पहन कर आते हैं। जबकि उनके पास लेदर जैकेट थी!

कैटरीना का एक्सेंट

कैटरीना कैफ एक टिपिकल अंग्रेज़ी में बोलती नज़र आती हैं लेकिन वो अंग्रेज़ी अगर आप ध्यान देंगे तो कभी ब्रिटिश है और कभी यूएस। उनका एक्सेंट पूरी फिल्म में अलग है।

कैटरीना की उर्दू

जब कैटरीना कैफ और आदित्य रॉय कपूर अलग होते हैं तो कैट उनके लिए एक खत छोड़कर जाती है। वो खत लिखती हैं उर्दू में लेकिन उसमें कोई बात उर्दू में नहीं होती है। तो इतनी मेहनत क्यों...हिंदी - इंग्लिश में क्या प्रॉब्लम थी।

हिंदी - उर्दू मिक्स

अभिषेक कपूर ने फिल्म की डीटेलिंग में इतना कम काम किया है कि पूछिए ही मत। तबू एक कश्मीरीर राजघराने से हैं और उर्दू उनकी तहज़ीब में है लेकिन फिल्म के डायलॉग्स हिंदी उर्दू के बीच इतना झूलते हैं कि पूछिए मत।

तबू - अदिति

फिल्म ने अदिति राव हैदरी ने छोटी तबू का किरदार निभाया है। लेकिन उनकी आवाज़ तबू ने ही दी है। और ये बात आप फिल्म में इग्नोर किया बिना रह ही नहीं पाएंगे।

आदित्य का कुत्ता

फिल्म में एक कुत्ता है जो बचपन से इन दोस्तों के साथ रहता है। लेकिन 16 साल जब ये मिलते हैं तो भी कुत्ता वहीं रहता है। कुत्ते की नॉर्मल एज गूगल कर लीजिए आप भी!

#Character रिव्यू

MUST READ

#Character रिव्यू: फितूर, अजय की धमाकेदार एंट्री से तबू के धुआंधार एंड तक

English Summary

Fitoor mistakes which make you go shocked.