#SorrySalman: सुलतान के ये डायलॉग...हाजमोला से भी हजम नहीं हुए


सलमान खान की सुलतान रिलीज़ हो चुकी है और जितना फिल्म को लेकर हवा बनाई गई, उतना कोई कमाल फिल्म दिखा नहीं पाई। सारे रिकॉर्ड्स अभी भी बरकरार हैं। हां, 2016 की पहली फिल्म जो बॉक्स ऑफिस पर छाई वो सुलतान है, इसमें कोई शक नहीं।

Advertisement

लेकिन मानिए या मत मानिए, फिल्म की कुछ बातें इतनी अजीब थीं कि आप हज़म ही नहीं कर पाएंगे, हाजमोला खाकर भी नहीं। लेकिन जब फिल्म में सलमान खान हों, तो सब आया गया हो जाता है, बस इसीलिए हमने पहले ये बात नहीं की।
[#ViralVideo: सुलतान देखकर हॉल के बाहर सलमान के नारे लगा रहे हैं फैन्स]

Advertisement

अब जब लोग थोड़ा शांत हो चुके हैं, तो हमें लगा कि अब तो डिस्कस किया ही जा सकता है कि आखिर फिल्म में लोग कहना क्या चाह रहे थे। क्योंकि सबके BASIC CONCEPT में काफी झोल था और ये आपको फिल्म में दिखेगा।

डीटेल में नहीं जाएंगे, क्योंकि अगर आपने फिल्म नहीं देखी तो आपका मूड खराब हो जाएगा। बल्कि हमारी मानिए तो फिल्म अगर अभी नहीं देखी है और देखने का प्लान है तो फिर हम आपका मज़ा किरकिरा करना नहीं चाहते।
[अगर थोड़ी भी समझदारी बची है, तो इन कारणों से DO NOT WATCH सुलतान]

हां, तो बात हो रही है सुलतान की अजीब सी बातों की, यूं तो फिल्म की कहानी काफी अजीब थी, लेकिन फिर भी केवल कुछ डायलॉग्स लाए हैं, जो आपको फिल्म के थोड़े अजीब कॉन्सेप्ट से रूबरू करवाएंगे -

SHIT GUY

सुलतान को अनुष्का शर्मा सिट गाय कहती हैं। अब जब उसका अनुवाद किया जाता है तो अनुवाद निकाला जाता है - टट्टी लड़का। अब ये चुटकुला कहीं से भी मज़ाकिया नहीं है पर फिल्म में इतना लंबा खींचा गया है कि बस ज़बर्दस्ती हंसवा कर ही दम लेगा मानो।

Advertisement
जो हारा वो हीरो

ज़िंदगी में जो जीतता है लोग उसे हीरो कहते हैं, पर ज़िंदगी में जो हारता है वो असली हीरो होता है।

ये डायलॉग रणदीप हुडा कहते हैं। सुलतान के कोच। लगता है कि फिल्म बेहतरीन निकलेगी - इस डायलॉग के चारों ओर क्लाईमैक्स होगा। सुलतान ज़िंदगी में हारेगा पर हीरो बनेगा। पर जब सुलतान सुपरमैन था तो ये डायलॉग क्यों बोला।

Advertisement
रानी लक्ष्मीबाई की याद दिला दी।

रानी लक्ष्मीबाई की याद दिला दी। बाहर से मॉडर्न अंदर से देसी।

अगर रानी लक्ष्मीबाई को मॉडर्न इसलिए कहा गया कि वो तलवार चलाती थीं, तो आपको भी बस इन लोगों की इतिहास की समझ पर तरस आ गया होगा।

अंग्रेजी में लड़की जल्दी पटे है

मन्ने लागे है कि अंग्रेजी में लड़की जल्दी पटे है। आई लव यू बोलो और फिर सीधा किस्स होवे है।

मतलब कि अगर लड़कियां अंग्रेज़ी बोलती हैं तो उनका कैरेक्टर डिसाइड हो जाता है! छिछोरेपन की भी लिमिट होवे है सलमान!

एक ही से हारा

सुलतान के एक ही इंसान हरा सके है - सुलतान खुद

अब इस डायलॉग में Arrogance है खैर वो तो छोड़िए, लेकिन इस डायलॉग में और भी बड़ी दिक्कत है। आगे बताते हैं।

सुपरमैन नहीं हूं!

मैं यहां पैसे कमाने ज़रूर आया हूं पर मैं सुपरमैन नहीं हूं!

ये सुलतान का ही डायलॉग है जब वो अपने साथ के रेस्लर को देखते हैं। जब इतना कॉन्फिडेंस नहीं था तो पिछले डायलॉग में डींगे क्यों हांकी थीं!

मां का दर्द

मां का दर्द हमेशा बाप से ज़्यादा होवे है।

किसी भी पुरूष ने इस पर कभी आपत्ति क्यों नहीं की पता नहीं।

होंठ माने LIPS!

Sultan's name is on everyone's lips.

पहली बात तो इस डायलॉग में शब्द का चयन गलत है। इसका अनुवाद हुआ - सबके होंठों पर सुलतान का नाम है। लेकिन अंग्रेज़ी में Lips शब्द का उपयोग अनुचित है। वो छोड़िए, ये कमेंट्री आज तक की रिपोर्टर करती है - देश का सबसे बड़ा हिंदी चैनल।

सुलतान....सुलतान

ये सब जो सुलतान सुलतान चिल्ला रहे हैं वो थारी वजह से।

ये डायलॉग सुलतान कहता है आर्फा से, तीन महीने में पहलवानी का सरताज बनने के बाद उस लड़की से जो उसे तीन महीने पहले चार दोस्तों के सामने पांच गालियां और जोकर बोलकर चली गई थी...एक थप्पड़ के साथ!

पूरी कहानी

MUST SEE PICS

30 तस्वीरों में देखिए सुलतान की पूरी कहानी

English Summary

Awful dialogues from Sultan will make yo go ROFL!