Akshay Kumar के 28 साल, 900 करोड़ी देशभक्त, जानें सलमान-शाहरुख क्यों इनके हैं आगे फेल


मिस्टर खिलाड़ी कहें या फिर बॉक्स ऑफिस के किंग.. बॉलीवुड के मेगा स्टार ने बॉलीवुड में 28 साल पूरे कर लिए हैं। चाहे एक्शन हीरो हो, रोमैंटिक रोल या फिर विलेन.. और तो और देशभक्त अफसर के किरदार में ये मेगा स्टार जब-जब भी स्क्रीन पर आया तो बस बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड चकनाचूर हो गए। 28 साल पहले आज के ही दिन इस शानदार सुपरस्टार की डेब्यू फिल्म रिलीज हुई थी। उनकी पहली ही फिल्म ऑडिएंस ने काफी पसंद की थी।

Advertisement

[Bharat Teaser: सलमान खान की सबसे बड़ी Blockbuster, 5 महीने पहले ही बड़ा ऐलान, चौंक जाएंगे]

Advertisement

अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता देते हैं कि हम बात कर रहे हैं लगभग 3 दशकों से बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की.. जी हां! आज बॉलीवुड के इस खिलाड़ी ने इंडस्ट्री में 28 साल पूरे कर लिए हैं। 1990 वो दशक था जब शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान टॉप पर थे लेकिन अक्षय कुमार फिर भी खुद को स्थापित करने में कामयाब रहे और बॉलीवुड के असल खिलाड़ी बने। लगातार 28 साल से वो फैंस का दिल जीत रहे हैं।

अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौगंध आज ही रिलीज हुई थी। भले अक्षय कुमार को पहचान खिलाड़ी फिल्म से मिली लेकिन सौगंध उनके लाइफ की सबसे स्पेशल फिल्म हमेशा रहेगी। तो चलिए 10 स्लाइड्स के जरिए एक नजर डालते हैं अक्षय कुमार के 28 साल के शानदार करियर पर-

हर फ्लेवर में सुपरहिट

इतना ही नहीं, देशभक्ति के नाम पर अक्षय कुमार पर इस समय लगभग 1000 करोड़ दांव पर लगे हैं। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि, अक्षय कुमार हर फ्लवेर में सुपरहिट हैं। यकीन ना हो, तो यहां देखिए -

Advertisement
खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार ने खिलाड़ी सीरीज़ से ही सुपरहिट शुरूआत कर दी थी और खिलाड़ी टाइटल अपने नाम कर लिया। उन्होंने 8 फिल्में की हैं, इस सीरीज़ की।

Advertisement
कड़क से लेकर सेक्सी तक

मोहरा से अक्षय कुमार ने अपनी सेक्सी इमेज भी बना ली और वो सबके फेवरिट बन चुके थे। उनका रवीना टंडन के साथ टिप टिप बरसा पानी रोमांस कोई नहीं भूल सकता।

ग्रे शेड

आंखें में अक्षय कुमार ने अपनी इमेज थोड़ी और बदली। एक तेज़ तर्रार अंधे लड़के का किरदार और डबल क्रॉस इस फिल्म की यूएसपी थी।

गे किरदार

अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं जो फिल्मों में ऑडिएंस को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। फिल्म ढिशूम में उन्होंने कैमियो किया था ये कैमियो एक शानदार गे किरदार था। माचोमैन इमेज वाले अक्षय को इस किरदार में भी खूब पसंद किया गया था।

सेकंड लीड

किसी फिल्म में सेकंड लीड भी पहली लीड जैसी धमाकेदार टक्कर की हो तो? ऐसा सिर्फ अक्षय कुमार ही कर सकते थे।

शाहरुख-सलमान-आमिर से हटके

शाहरुख खान की इमेज हमेशा से रोमांटिक हीरो की रही, शाहरुख खान की क्यूट और एक्शन हीरो की रही और आमिर खान की सीरियस इमेज रही और अक्षय कुमार इनसब से हटकर खुद को पहले एक्शन हीरो के रूप में निखारा और बॉलीवुड के खिलाड़ी बने और बाद में कॉमेडी और अब सीरियस फिल्मों में भी नजर आते हैं।

टाइम के पाबंद

अक्षय कुमार टाइम के पाबंद एक्टर हैं इसलिए वो साल में 4 फिल्में कर पाते हैं बाकि जो उनसे काफी कम उम्र के हैं वो भी साल में एक दो फिल्म से ज्यादा नहीं कर पाते।

इस साल भी अक्षय ही अक्षय

इस साल भी अक्षय केसरी, हाउसफुल 4, गुडन्यूज जैसी फिल्मों से छाने वाले हैं।

English Summary

28 Years Of Akshay Kumar in Bollywood know why he is biggest superstar in Industry.