19Years: ऋतिक रोशन से टकराए शाहरुख, बुरी तरह हुए Flop, मिल गई ऐसी सीख


बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान यूं तो इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार हैं लेकिन इन समय उनकी वक्त खराब चल रहा है। पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर रही हैं। चाहे वो हैरी मेट सेजल हो या बिग बजट फिल्म जीरो.. शाहरुख के स्टारडम के साथ-साथ उनकी फिल्मों का हाल खस्ता है। वहीं हमें यकीन है कि वे इस खराब वक्त से भी किंग की तरह निकलेंगे। क्योंकि ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख के साथ ऐसा हो रहा है। इससे पहले भी एक वक्त था जब उनकी अच्छी से अच्छी फिल्म नहीं चलती थी।

Advertisement

[ऐश्वर्या राय बच्चन की इस बात से नफरत करती हैं ननद श्वेता नंदा, चौंकाने वाला खुलासा]

Advertisement

ऐसे ही दौर में आई थी शाहरुख खान और जूही चावला की फिल्म 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी'.. ये फिल्म 19 साल पहले आज के ही दिन रिलीज हुई थी। जहां एक तरफ ये फिल्म आज भी कईयों की फेवरेट हैं वहीं दूसरी तरफ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो न प्यार है से.. बस फिर क्या था ऋतिक ब्लॉकबस्टर हो गए और शाहरुख खान फ्लॉप।

शाहरुख खान खुद इस फिल्म के फेलियर को सबसे बड़ी सीख और मजबूत बनने की वजह मानते हैं। तो चलिए इसी बात पर हम आपको आगे बता देते हैं बॉलीवुड की उन फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त क्लैश हुईं और साथ ही बताते हैं कैसा रहा इन फिल्मों का हाल-

ऋतिक रोशन-अक्षय कुमार

ऋतिक रोशन और अक्षय कुमार इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने वाले हैं। देखना मजेदार होगा की कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल दिखाती है।

Advertisement
शाहरूख खान-अजय देवगन

2012 की दीवाली ने फैन्स को निराश भले ही किया हो पर बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की कमाई ताबड़तोड़ थी। शाहरूख खान की जब तक है जान और अजय देवगन की सन ऑफ सरदार एक साथ रिलीज़ हुई थी।

Advertisement
आमिर खान-सनी देओल

कोई स्टार एक बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने से कतराता है लेकिन आमिर खान और सनी देओल तीन बार बॉक्स ऑफिस पर भिड़ चुके हैं। जी हां आमिर की लगान और सनी देओल की गदर साथ मे रिलीज हुई थी तो इसके अलावा घायल-दिल, घातक-राजा हिंदुस्तानी भी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश किए थे लेकिन मजेदार बात ये है की सारी फिल्में सुपरहिट थी।

शाहरूख खान-अक्षय कुमार

ऐतराज़ को वीर ज़ारा के सामने रिलीज़ करना एक गलती थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शाहरूख खान के सामने कैसे टिक पाती लेकिन धीरे धीरे फिल्म ने रफ्तार पकड़ी थी और बेहतरीन रिव्यू के बाद फिल्म ने शाहरूख के सामने भी फिल्म अच्छी कमाई की थी।

अक्षय कुमार-आमिर खान

अक्षय कुमार और आमिर खान भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर ले चुके हैं। दरअसल आमिर खान की तारे जमीन पर तो अक्षय कुमार की वेलकम साथ में रिलीज हुई थी और तारे जमीन पर ब्लॉकबस्टर हुई थी तो अक्षय कुमार की वेलकम को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

करीना कपूर-प्रियंका चोपड़ा

जी हां अजय देवगन और करीना कपूर की गोलमाल रिर्टन्स तो प्रियंका चोपड़ा की फैशन साथ में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इन दोनों सुपरस्टार्स को पसंद किया था।

घायल Vs दिल

आमिर खान और माधुरी दीक्षित के रोमांस के साथ सनी देओल मीनाक्षी शेषाद्रि का एंग्री अवतार। लेकिन लोगों ने दोनों फिल्म देखीं और दोनों ही फिल्म को काफी पसंद किया गया। दोनों ही फिल्में उस साल की टॉप 10 बॉक्स ऑफिस में थीं।

राजा हिंदुस्तानी Vs घातक

एक बार फिर आमिर खान और सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर भिड़ें। राजा हिंदुस्तानी ने तहलका मचाया तो घातक को भी अच्छे खासे दर्शक वर्ग ने पसंद किया था।

शोले Vs जय संतोषी मां

ये बॉलीवुड का सबसे बड़ा और दिलचस्प क्लैश था। एक तरफ रमेश सिप्पी की शोले और दूसरी तरफ जय संतोषी मां। दोनों ही फिल्में रिलीज़ होते के साथ ही लोगों का ध्यान खींचने लगी थीं। और जय संतोषी मां आज भी पौराणिक फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर रहती है।

सत्यमेव जयते और गोल्ड

अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते एक साथ रिलीज हुई थी और सभी को चौंकाते हुए दोनों फिल्मों ने ही शानदार बिजनेस किया था।

{document1}

English Summary

19 years of Shahrukh Khan film Phir Bhi Dil hai Hindustani know biggest clash of Bollywood.