15Years: अंडरवर्ल्ड-गैंगस्टर से भरी जबरदस्त फिल्म, अजय देवगन से संजय दत्त भी कर चुके Dhamaka


बॉलीवुड में आपको हर जॉनर की फिल्म मिल जाएगी। एक्शन, कॉमेडी या फिर रोमांस.. लेकिन एक जॉनर है जिससे बॉलीवुड ऑब्सेस्ड मालूम होता है। वो है अंडरवर्ल्ड.. बॉलीवुड में अब तक अंडरवर्ल्ड से जुड़ी कई फिल्में बन चुकी हैं। हिट-फ्लॉप तो चलता ही रहता है लेकिन ये फिल्म ऑडिएंस के बीच अच्छी-खासी पसंद की जाती हैं। ऐसी ही एक फिल्म आज के ही दिन 15 साल पहले रिलीज हुई थी। इरफान खान की इस फिल्म ने ताबड़तोड़ तारीफें पाई थीं।

Advertisement

[इन स्टार्स के लिए 2019 की शुरूआत रही काफी खराब, कहीं ताबड़तोड़ विवाद, तो कहीं बुरी खबर]

Advertisement

अगर आप अब तक नहीं समझे तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं इरफान खान की फिल्म मकबूल की। मकबूल इरफान खान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। फिल्म में पूरी तरह से गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड को दिखाया गया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म विलियम शेक्सपियर की किताब 'मैकबेथ' पर आधारित थी। फिल्म में इरफान के अलावा तबु, नसीरुद्दीन शाह, ओमपुरी जैसे एक से बढ़कर एक दमदार एक्टर थे।

इससे पहले भी कई फिल्में अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर के मुद्दे पर बन चुकी हैं। आइए नज़र डालते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही 10 शानदार फिल्मों पर..

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई

वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई पूरी तरह से हाजी सुलतान और दाउद इब्राहिम पर बनी फिल्म थी जिसे मिलन लुथारिया ने बनाया था।

Advertisement
गैंगस्टर

इमरान हाश्मी, कंगना रनौत और शाइनी आहुजा की फिल्म गैंगस्टर जब रिलीज हुई थी तो कोई भी बड़ा स्टार नहीं था लेकिन फिल्म के कंटेट की वजह से लोगों ने फिल्म को पसंद किया।

Advertisement
वास्तव

वास्तव में संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में थे और फिल्म बॉलीवुड की सबसे अच्छी गैंगस्टर फिल्मों में मानी जाती है और संजय दत्त के करियर की बी सबसे बेहतरीन फिल्मों में।

गैग्स ऑफ वासेपुर

गैग्स ऑफ वासेपुर में जिस तरह से असल कहानी को परदे पर उतारा गया वो अनुराग कश्यप के ही बस की बात है।

डॉन

डॉन शाहरुख खान की हो या अमिताभ बच्चन की दोनों ही फिल्म में जिस तरह से डॉन को दिखाया गया था पब्लिक ने तब भी पसंद किया और इस समय भी पसंद किया।

अग्निपथ

अग्निपथ भी कुछ इसी तरह की फिल्म थी जिसमें संजय दत्त गैंगस्टर की भूमिका में थे। फिल्म में ऋतिक रोशन और ऋषि कपूर भी थे।

रईस

शाहरुख खान की ये फिल्म गुजरात के अब्दुल लातिफ के जीवन पर बनी थी जिसमें शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था।

शूटआउट एट वाडला

कहा जाता है कि शूटआउट एट वाडला फिल्म 'डोंगरी टू दुबई' किताब पर आधारित है। इसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में थे।

डैडी

हाल ही में अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी भी रिलीज़ हुई। ये फिल्म भी अंडरवर्ल्ड पर बनी है।

हसीना पारकर

वहीं इसी लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है हसीना पारकर। इसमें श्रद्धा कपूर दाउद अब्रहिम का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है।

कंपनी

अजय देवगन और विवेक ऑबेरॉय की फिल्म कंपनी भी ऐसी ही फिल्म है।

English Summary

15 years of Irrfan Khan film Maqbool know Bollywood 10 best underworld films.