कहानी की बैंड: सलमान, ऋतिक, करीना की ऐसी दशभक्ति से भगवान बचाए!


बॉलीवुड में हर चीज़ की एक जगह है। जैसे कि अजय देवगन कभी हैंगओवर नहीं गा सकते और सलमान खान कभी इंटेंस नहीं दिख सकते। शाहरूख खान कभी प्रेम नहीं बन सकते और आमिर खान कभी राहुल। उसी तरह देशभक्ति एक ऐसा जेनर है जिसकी फिल्मों की एक तय कहानी होती है। उसमें नपा तुला रोमांस हो सकता है, व्यंग्य हो सकता है...लेकिन किसी फिल्म में अचानक से कुछ भी के नाम पर देशभक्ति शुरू हो जाए तो आपको भी अजीब लगेगा।

Advertisement

लेकिन जैसा कि हमने कहा...बॉलीवुड में हर फिल्म की एक जगह है और ऐसी फिल्मों को कुछ भी कहा जाएगा। और इनकी देशभक्ति देखकर आप इरिटेट हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

Advertisement
अच्छा जज़्बा गलत फिल्म

देशभक्ति बहुत ही अलग जज़्बा है जिसे आप कहीं भी किसी भी फिल्म में नहीं दिखा सकते। वो भी बिना किसी वजह।

Advertisement
हैप्पी न्यू ईयर

कहना पड़ेगा कि इंडियावाले गाकर शाहरूख खान और उनकी टीम ने इतना इरिटेट किया है कि पूछिए मत...डांस कॉम्पिटीशन में देशभक्ति???

Advertisement
जुड़वा

जुड़वा में सलमान का डबल रोल अचानक से आता है और ईस्ट और वेस्ट इंडिया इज़ द बेस्ट गाने लगता है....गाना सुपरहिट था पर था तो बेवजह!

जय हो

लीजिए सलमान खान का नाम लो नहीं कि पिटारा खुल जाता है। जय हो का नाम पहले मेंटल था....हमें लगता है कि सही ही था!

गब्बर इज़ बैक

भ्रष्टाचार एंगल को एकदम बुरी तरह देशभक्ति से जोड़ना थो़ड़ा बोरिंग था पर फिल्म में अक्षय इफेक्ट था!

परदेसी बाबू

इस फिल्म की कहानी की तो बात रहने देते हैं। लेकिन फिल्म में अचानक से सलमान खान इट हैपेन्स ओनली इन इंडिया गाने लगते हैं...कोई बताएगा...हो क्या रहा है।

कल हो ना हो

उफ्फ्फ शाहरूख....क्यों....एक अच्छी खासी फिल्म में झंडा फहराना....इंडिया इंडिया करने लगना...वो भी लगाने के गाने के साथ...टू मच हो गया जी!!!

राजा हिंदुस्तानी

नहीं इस फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था....एक मिनट...कोई ये बताएगा कि फिल्म का नाम राजा हिंदुस्तानी क्यों था...और पोस्टर में सेल्यूट मारती करिश्मा!!!

कृष 3

ये तो लिमिट थी...गॉड अल्लाह और भगवान ने है बनाया इक इंसान....कोई इस फिल्म को ऋतिक की हिस्ट्री से डिलीट कर दे भगवान प्लीज़!

आ अब लौट चलें

इस फिल्म में अचानक से एक गाना आता है और ऐश इमोशनल हो जाती हैं और देश को याद करने लगती हैं...इतना ही नहीं...अमरीकी सड़कों पर भांगड़ा भी होने लगता है!

यारियां

देशभक्ति के नाम पर इतनी फूहड़ फिल्म आपने कभी नहीं देखी होगी...हम रिपीट कर देते हैं....NEVER

BONUS

कभी खुशी कभी गम में कुल मिलाकर जितनी देशभक्ति है...वो तो लिमिट है...चाहे वंदे मातरम पर ऋतिक की एंट्री हो....या फिर काजोल की झंडा लेकर दौड़ती एंट्री....लेकिन...लिमिट अभी बाकी है---->

जन गण मन???

फिल्म में जब काजोल जन गण मन सुनकर रो कर दौड़ने लगती है....ये लिमिट थी बॉस...पूरी फिल्म एक तरफ और ये सीन एक तरफ!

युवा देश की धड़कन

वैसे कुछ अच्छी फिल्मों की बात कर ली जाए तो आज़ाद भारत के हर युवा को ये 25 फिल्में ज़रूर देखनी चाहिए--->[युवा देश की धड़कन!]

English Summary

Here is a list of 12 irritatingly stupid films which ridiculed the idea of Patriotism.