BOX OFFICE: विकी कौशल का उरी धमाका- सलमान खान की रेस 3 पीछे, 2.0 अगला निशााना


विकी कौशल स्टारर फिल्म उरी ने सिनेमाघरों में तीन हफ्ता पूरा कर लिया है। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और वह अभी भी दमदार कमाई कर रही है। उरी 2019 की पहली ब्लॉकबस्टर साबित हो चुकी है। फिल्म ने भारत में 170 करोड़ के लगभग कमाई कर ली है। जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

Advertisement

Celebs Review: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा'

रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी सलमान खान की रेस 3 ने 169 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। जिसे उरी ने शानदार तरीके से पार कर लिया है। वहीं, अब फिल्म 2.0 (हिंदी) को भी चौथे हफ्ते में पार कर सकती है। बता दें, 2.0 हिंदी ने 188 करोड़ का कलेक्शन किया था। ट्रेड पंडितों की मानें तो उरी 190 करोड़ तक का लाइफटाइम कलेक्शन दे सकती है।

Advertisement

खास बात है कि उरी ने तीसरे हफ्ते में संजू और सिंबा जैसी फिल्मों के तीसरे हफ्ते से भी ज्यादा कमाई की है। फिल्म का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन ताजा रिलीज हुई फिल्मों की वजह से अब उरी की कमाई में कमी आ सकती है। मणिकर्णिका, ठाकरे के बाद.. अब सोनम कपूर की 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' रिलीज हो चुकी है

प्रॉफिट में टॉप

उरी पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ चुकी है.. इस लिस्ट में पहले नंबर पर है आशिकी 2।

फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 556.40 प्रतिशत का मुनाफा कमा लिया है।

Advertisement
तीन भाषाओं में रिलीज

उरी को अब तीन और भाषाओं में बनाया जाएगा। फिल्म को तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में रीमेक किया जाएगा। जाहिर है फिल्म के निर्माताओं के लिए यह बड़ी सफलता है।

Advertisement
100 करोड़ क्लब में एंट्री

फिल्म ने दसवें दिन 100 करोड़ क्लब में शानदार एंट्री ले ली थी.. और 2019 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बन चुकी है।

आदित्य धर की पहली फिल्म ही 100 करोड़ी..

विकी कौशल का रिकॉर्ड

2018 में विकी कौशल की फिल्म राजी ने 100 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था, जबकि संजू ने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी। उरी विकी कौशल की तीसरी 100 करोड़ी फिल्म है।

बनाया रिकॉर्ड

अब तक माना जाता था कि जनवरी के पहले हफ्ते में रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलती हैं.. लेकिन उरी ने इस वहम को भी दूर कर दिया।

उरी की कहानी

गौरतलब है कि साल 2016 में जम्मू और कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित भारतीय सेना के स्थानीय मुख्यालय पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस हमले में सेना के करीब 18 जवान शहीद हुए थे।

इसके 11 दिनों के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकवादियों के कई ठिकानों को तहस नहस कर दिया था। भारतीय सेना के इसी मिशन को बड़े पर्दे पर उतारा है निर्देशक आदित्य धर ने।

{document1}

English Summary

Vicky Kaushal's Uri surpassed lifetime collection of Salman Khan's Race 3 in it's third week. It became 2nd most profitable film of bollywood of recent times.