बॉक्स ऑफिस पर होगा Traffic Jam, एक साथ 9 फिल्में होंगी रिलीज़


बॉक्स ऑफिस क्लैश अकसर किसी ना किसी फिल्म को नुकसान ज़रूर पहुंचाता है। बहुत कम ऐसा हो पाता है कि फिल्मों को क्लैश का फायदा मिले। जितना नुकसान फिल्म को होता है, उतना ही नुकसान बॉक्स ऑफिस को भी उठाना पड़ता है। इस शुक्रवार भी बॉक्स ऑफिस ऐसा ही नुकसान उठाएगा।

Advertisement

दरअसल, इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक साथ नौ फिल्में रिलीज़ हो रही हैं - मनमर्ज़ियां, मित्रों, लुप्त, होटल मिलान, फलसफा, टर्निंग पॉइंट, 22 डेज़, कठोर और लव सोनिया। इन सभी फिल्मों में से सबसे ज़्यादा उम्मीदें लोगों को अभिषेक बच्चन - तापसी पन्नू - विक्की कौशल स्टारर मनमर्ज़ियां से है।

Advertisement

आइए आपको इन फिल्मों के बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देते हैं -

मनमर्ज़ियां - अनुराग कश्यप की ये फिल्म एक लव ट्राएंगल। इसे आज के ज़माने की अनुराग कश्यप स्टाईल की हम दिल दे चुके सनम कहा जा रहा है।

लव सोनिया - ताबरेज़ नूरानी की ये फिल्म एक गांव की लड़की सोनिया की कहानी है जो सेक्स के कारोबार में फंसने के बाद भी डटकर उसका सामना करती है।

मित्रों - फिल्मिस्तान फेम नितिन कक्कड़ की इस फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। इस शुक्रवार केवल इन तीन फिल्मों में मुख्य क्लैश होगा।

देखिए बॉक्स ऑफिस के अब तक के सबसे बड़े क्लैश -

रोटी Vs रोटी कपड़ा और मकान vs बेनाम

तीन सुपरस्टार आमने सामने थे - अमिताभ बच्चन, शशि कपूर और मनोज कुमार। दिलचस्प बात ये थी कि अमिताभ बच्चन की दो फिल्में आपस में भिड़ी थीं - रोटी कपड़ा और मकान और बेनाम।

Advertisement
विजेता - रोटी कपड़ा और मकान

मनोज कुमार और अमिताभ बच्चन की ये फिल्म उस साल की सबसे ज़्यादा कमाने वाली फिल्म थी। राजेश खन्ना की रोटी ने भी अच्छा बिज़नेस किया था वहीं अमिताभ बच्चन की बेनाम फ्लॉप हो गई थी। 1974 का ये सबसे बड़ा क्लैश था।

Advertisement
क्रिमिनल Vs हलचल Vs आतंक ही आतंक

मनीषा कोईराला और नागर्जुन की क्रिमिनल, डब की हुई फिल्म थी। और इसने ज़्यादातर कमाई साउथ में ही की थी। अजय देवगन की हलचल और आमिर खान की आतंक ही आंतक के बीच ही 1995 का ये मुकाबला था।

विजेता - अजय देवगन

ज़ाहिर सी बात है जीतना तो अजय देवगन को ही था। क्रिमिनल और आंतक ही आंतक दोनों ने ही लगभग एक जैसी कमाई की थी।

मेला Vs बुलंदी Vs शंकर शंभू

आमिर खान और ट्विंकल खन्ना की मेला का काफी प्रचार हुआ था वहीं दूसरी तरफ, अनिल कपूर की बुलंदी भी चर्चा में थी। शंकर शंभू, विनोद खन्ना का जाता हुआ समय था।

विजेता - आमिर खान

बुरी तरह फ्लॉप होने के बावजूद मेला ने बाकी दोनों फिल्मों से काफी ज़्यादा कमाई की थी। हालांकि बुलंदी भी 2000 की काफी पसंद की गई फिल्मों में से एक थी।

ब्लू Vs ऑल द बेस्ट Vs मैं और मिसेज़ खन्ना

2005 का सबसे बड़ा क्लैश था परदे पर संजय दत्त, अक्षय कुमार, अजय देवगन और सलमान खान का भिड़ना। दिलचस्प ये था कि संजय दत्त की दो फिल्में आपस में भिड़ी थीं - ब्लू और ऑल द बेस्ट।

विजेता - अक्षय कुमार

भले ही ब्लू फ्लॉप फिल्म थी लेकिन इसने कमाई, अजय देवगन की ऑल द बेस्ट से ज़्यादा की थी। हालांकि दर्शकों को पसंद भी ऑल द बेस्ट ही आई थी।

आप का सुरूर Vs अपने Vs आवारापन

2007 में बॉक्स ़ऑफिस पर तीन फिल्में भिड़ीं। इमरान हाशमी नए नए सुपरस्टार बने थे वहीं हिमेश रेशमिया का सुरूर सबके सिर चढ़कर बोल रहा था। लेकिन तीन देओल पहली बार एक साथ आ रहे थे।

विजेता - अपने

इस क्लैश के विजेता रहे देओल परिवार। फिल्म को बेहद पसंद किया गया और फिल्म में हिमेश रेशमिया के संगीत को भी काफी सराहा गया था।

मुल्क Vs फन्ने खां Vs कारवां

तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। जहां फन्ने खां ने लगभग 10 करोड़ कमाए वहीं मुल्क और कारवां ने 12.50 करोड़। हालांकि दर्शकों को मुल्क और कारवां बेहतरीन फिल्में लगीं।

{document1}

English Summary

Nine films release at box office this week - Manmarziyaan, Mitron, 22 Days, Falsafa, Turning Point, Love Sonia, Lupt, Hotel Milaan, Kathor.