कबीर सिंह DAY 2 बॉक्स ऑफिस - सलमान खान की भारत को भी पीछे करेंगे शाहिद कपूर!


शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह ने 20 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग दी है। जहां समीक्षकों ने फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया दी है, वहीं, आम पब्लिक को फिल्म काफी पसंद आ रही है। खासकर शाहिद कपूर ने बेतहाशा तारीफें लूटी हैं। बहरहाल, बता दें फिल्म का दूसरा दिन भी धमाकेदार जा रहा है। दूसरे दिन की ऑक्यूपेंसी के मामले में फिल्म ने सलमान खान की भारत को भी पीछे कर दिया है।

Advertisement

जहां पहले दिन फिल्म ने 50-55 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दिखाई थी। वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 60-65 प्रतिशत तक की ऑक्यूपेंसी दिखाई है, जो कि सलमान खान के भारत की ऑक्यूपेंसी से भी ज्यादा है। शाम के शोज में यह आंकड़ा और भी बढ़ चुका है। ट्रेड पंडितों की मानें तो ऑक्यूपेंसी के हिसाब से दूसरे दिन फिल्म 25-27 करोड़ तक का कलेक्शन दे सकती है।

Advertisement
शाहिद की सबसे बड़ी ओपनिंग

20.21 करोड़ के साथ कबीर सिंह शाहिद कपूर की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म साबित हुई है। फिल्म ने पद्मावत (19 करोड़) की ओपनिंग को भी पार कर दिया है।

Advertisement
दूसरी सबसे बड़ी एडल्ट फिल्म

कबीर सिंह को A सर्टिफिकेट दिया गया है। बता दें, A रेटेड फिल्मों में यह दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म है। पहले नंबर पर है 20.52 करोड़ के साथ जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते'।

Advertisement
2019 का रिकॉर्ड

वहीं, कबीर सिंह साल 2019 की चौथी सबसे बड़ी ओपनर है।

भारत- 42.50 करोड़

कलंक- 21.60 करोड़

केसरी- 21.06 करोड़

वीकेंड

ट्रेड पंडितों की मानें तो कबीर सिंह पहले वीकेंड तक 70 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। जाहिर है फिल्म का हिट होना लगभग तय है।

बजट और कमाई

इस फिल्म की मेकिंग, प्रिंट्स और पब्लिसिटी सहित कुल लागत होती है लगभग 60 करोड़ रुपये। फिल्म का बजट तो हालांकि राइट्स से वसूल हो चुका है। लेकिन थियेट्रिकल हिट के लिए फिल्म को कम से कम 80 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन करना होगा।

वर्ड ऑफ माउथ

फिल्म की तारीफ हो रही है.. लिहाजा, फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का काफी फायदा मिल रहा है।

English Summary

Shahid Kapoor starrer film Kabir Singh is growing huge and now it has surpassed Bharat’s day 2 occupancy.