बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड धमाका- भारत में Captain Marvel का जबरदस्त वीकेंड कलेक्शन


अमिताभ बच्चन- तापसी पन्नू की फिल्म बदला के साथ रिलीज हुई है हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वेल। भारत में फिल्म 1900 स्क्रीन पर रिलीज हुई है। लेकिन बता दें, फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर जैसी ऑक्यूपेंसी दिखाई है, वह शानदार है। कैप्टन मार्वेल ने पहले वीकेंड ही 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया है। फिल्म ने बदला से डबल कमाई की है।

Advertisement

'बदला' पहले वीकेंड का धमाकेदार कलेक्शन, जानें यहां

इस फिल्म में कैप्टन मार्वल के जन्म से लेकर उनके सुपरवुमैन बनने की कहानी दिखाई गई है। जिसका किरदार हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्री लार्सन निभा रही हैं। खास बात है कि इस फिल्म को एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म 'एंडगेम' से जोड़ा गया है। लिहाजा, दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर और भी दिलचस्पी बढ़ चुकी है। ट्रेड पंडितों की मानें तो कैप्टन मार्वेल भारत में 100 करोड़ तक कमाई कर ले जाएगी।

Advertisement

भारत में एक बड़ा वर्ग है जो हॉलीवुड फिल्में देखना पसंद करता है। ऐसे में कैप्टन मार्वल को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज किया गया है। फिल्म का क्रेज देखकर साफ है कि यह हॉलीवुड फिल्म.. 2019 में बॉलीवुड सुपरस्टार्स के सामने एक तगड़ा टार्गेट सेट करने वाली है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 455 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है।

बहरहाल, यहां जानें दुनिभाभर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्में-

अवतार

2009 में रिलीज़ हुई यह फिल्म एक साइंस फिक्शन फिल्म है। यह दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2.7 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

Advertisement
टाइटैनिक

1997 में रिलीज़ हुई इस फिल्म का ऑफिशियल बजट 200 मिलियन डॉलर था और अपनी रिलीज के बाद फिल्म ने 2.1 बिलियन डॉलर कमाए थे। दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह दूसरी फिल्म है।

Advertisement
एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर

यह एक अमेरिकी सुपर हीरो फिल्म है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 222 करोड़ कमाया था।

स्टार वॉर्स -द फोर्स अवेकेंस

2015 में रिलीज़ हुई यह फिल्म स्टार वॉर्स सीरीज की सातवीं कड़ी है। फिल्म को दुनियाभर में बेहद पसंद किया गया और इसने लगभग 2 बिलियन डॉलर की कमाई की थी।

जुरासिक वर्ल्ड

2015 में रिलीज हुई यह फिल्म जुरासिक पार्क श्रृंखला की चौथी कड़ी है। इस फिल्म ने 1.6 बिलियन डॉलर कमाए थे। यह पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड फिल्म है।

द एवेंजर्स

यह एवेंजर्स सीरिज की पहली फिल्म है। 220 मिलियन डॉलर के कुल बजट में बनी थी। वहीं, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 1.52 बिलियन डॉलर की कमाई की।

फ्यूरियस 7

साल 2015 में आई फिल्म फ्यूरियस 7 ने दुनियाभर में 1.5 बिलियन डॉलर की कमाई की थी। भारत में फिल्म ने 107 करोड़ कमाया था।

एवेंजर्स: Age of Ultron

साल 2015 में आई फिल्म एवेंजर्स ने 111 करोड़ की कमाई की थी। वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.40 बिलियन डॉलर का कलेक्शन किया था।

English Summary

Know Captain Marvel Weekend Box Office Collection in India. Film gave big competition to bollywood superstars.