twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Shock..खतरा..खतरा..बिग बॉस..नागिन ..बंद..सेंसर की कैंची..हदें पार !

    सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा है कि टीवी शो और रियलिटी शो अपनी हदें पार कर रहे हैं।

    By Prachi Dixit
    |

    सेंसर बोर्ड की कैंची अब जल्द ही सास-बहू ड्रामा और रियलिटी शो पर चलती हुई नजर आएगी। बहुत जल्द टीवी पर नाग-नागिन और बिग बॅास का मसाला देखने को नहीं मिलेगा। यह हम नहीं बल्कि सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का है।

    पहलाज निहलानी का कहना है कि क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे शो में असल घटनाओं का नाम इस्तेमाल किया जा रहा है। टीवी पर महिलाओं से जुड़े अपराधों को दिखाया जा रहा है। रेप के शिकार हुई महिलाओं की कहानी दिखाई जा रही है।महिलाओं पर अत्याचार दिखाया जा रहा है।

    naagin ,bigg boss

    उन्होंने आगे कहा कि आखिर क्यों फिल्मों को टीवी पर दिखाने के लिए नए सेंसर सर्टिफिकेट की जरुरत है । जब बिना किसी सेंसर के टीवी पर कई तरह के कंटेंट दिखाए जा रहे हैं।

    टीवी पर बिना किसी जांच के दिखाए जाने वाले कंटेंट को रोकना होगा। इसका असर युवा वर्ग पर हो रहा है। टीवी पर दिखाए जाने वाले कंटेंट के कारण माता-पिता भी परेशान रहते हैं।

    खबर यह भी है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय जल्द ही टीवी पर प्रसारित होने वाले कंटेंट को लेकर जल्द नई गाइड लाइन जारी करने वाले हैं।

    गौरतलब है कि पहलाज निहलानी के इस रवैये से इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि फिल्मों के साथ टीवी पर भी सेंसर की कड़ी निगरानी होगी। क्या आप जानते हैं कि किन टीवी शो की तरफ सेंसर का निशाना है। कहीं इसमें टॅाप टीवी शो तो शामिल नहीं हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...

    English summary
    Central Board of Film Certification chief Pahlaj Nihalani has said TV Soaps reality shows are crossing all limits..Here read full news...
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X