twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस टीवी शो को क्यों मिल गया ''मनहूस'' का टैग!

    |

    [टेलीविजन] अगर किसी शो के एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 10 बार निर्देशक बदल चुके हों, तो उसे आप क्या कहेंगे! बहरहाल, यह कहानी है टीवी शो 'तू मेरा हीरो' की।

    television

    एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा और अमिता खोपकर की मुख्य भूमिका वाला कॉमेडी शो 'तू मेरा हीरो' के निर्देशन की बागड़ोर किसी के एक निर्देशक के हाथ में नहीं टिक पा रही है। कहा गया है कि अब तक इसके 10 निर्देशक बदले जा चुके हैं।

    Revealed: द्वियांका त्रिपाठी ने की सगाई..जानिए किससे!

    यह सीरियल दिसंबर 2014 में शुरू हुआ था। जिसके बाद से लगातार इसके निर्देशक बदल रहे हैं। प्रसारण से पूर्व ही रोहित राज गोयल ('दीया और बाती हम' के निर्देशक) सहित इसके तीन निर्देशक बदले जा चुके थे। तब से अब तक इसके सात और निर्देशक बदले जा चुके हैं यानी बदले गए निर्देशकों की कुल संख्या 10 हो गई है।

    कुमकुम भाग्य: कहीं मस्ती, कहीं कंफ्यूजन तो कहीं ट्रैजे़डी!

    आपको बता दें, फिलहाल इसका निर्देशन मकबूल खान कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शो के एक एक्टर कहते हैं, "यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि शुरू होने से अब तक हमारे 10 निर्देशक बदल चुके हैं। हम हर बार जैसे ही उनके काम करने के तरीके के आदी होते हैं, उतने में नया निर्देशक आ जाता है। इसकी आधी युनिट मानती है कि यह शो मनहूस है।"

    विशेष नोट- बॉलीवुड और टेलीविजन की और भी रोचक खबरें सीधे मोबाइल पर पढ़ें। टाइप करें hindi.filmibeat.com और रहें हमेशा अपडेट।

    English summary
    The director’s seat of show ‘Tu Mera Hero’ seems to be jinxed. As many as 10 directors are said to have been changed for the entertainer.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X