twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कुछ ऐसे रोल्स जिनसे इन स्टार्स को मिली अलग पहचान!

    By Shivani Verma
    |

    जैसा कि हम सब जानते हैं कि कल फादर्स डे था। यूं तो हर बच्चे के लिए इस दिन का खास महत्व होता है लेकिन ज़रूरी तो नहीं कि अपने पापा से प्यार जताने के लिए आपको फादर्स डे का ही इंतज़ार करना पड़े। अरे भई फीलिंग्स बयां करने के लिए किसी दिन की ज़रूरत ना होती है। ये तो जब आ जाए तभी बयां हो जानी चाहिए।

    यूं तो कल भी फादर्स डे पर कई आर्टिकल्स पढ़ें होंगे। लेकिन आज भी हम ये आर्टिकल पापा के लिए ही लिख रहे हैं, लेकिन वो पापा हैं टेलीविज़न सीरयल्स के पापा।

    बच्चे चाहे जितने भी बड़े हो जाएं वो अपने पिता के सामने तो हमेशा बच्चे ही रहेंगे। अगर कोई मुश्किल आ जाए तो सबसे पहले पापा का ही ख्याल आता है। फिर चाहे वो रीयल लाइफ हो या रील लाइफ।

    ["बागबान करना मेरी सबसे बड़ी गलती थी"]

    टेलीविज़न पर अभी तक ऐसे कितने सीरियल्स आ चुके हैं जो बाप-बेटे, बाप-बेटी के रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को हमारे सामने रखते हैं। कुछ ऐसे सीरियल्स हैं जो वैसे तो खत्म हो चुके हैं लेकिन अगर पिता के रोल के लिए किसी सीरियल को याद किया जाएगा तो इन सीरियल्स की याद ज़रूर आएगी।

    इन सीरियल्स में दिखाया गया है कि एक पिता ऐसा भी हो सकता है। वैसे तो हम पिता के प्यार पर कभी गलती से भी शक नहीं कर सकते लेकिन पिता का अपने बच्चों के प्रति प्यार देखकर इन सीरियल्स ने सबका दिल जीत लिया।

    सीरियल्स में सबसे ज्यादा पिता के रोल के लिए याद किया जाएगा तो वो हैं आलोक नाथ। जिन्होंने अपने रोल से लोगों को भावुक तक कर दिया था। तो चलिए हम आपके सामने टीवी सीरियल्स के उन पिता को ला रहे हैं जिन्हें इस रोल के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

    देखें स्लाइड्स...

    English summary
    So we will tell you about best fathers of tv serials. Alok nath played father's role in many serial.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X