twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #GaneshChaturthi..इन्होंने तो गणपति को 'लाइमलाइट' में ही ला दिया!

    By Shivani Verma
    |

    हिंदू परंपरा में हर किसी शुभ काम की शुरुआत से पहले गणपति भगवान को पूजना शुभ माना जाता है। घर हो या ऑफिस या कोई भी शुभ काम गणेश जी के बिना अधूरा माना जाता है। टेलिवीज़न पर भी गणेशजी को काफी महत्व दिया गया है, इसलिए हर फिल्म हर सीरियल की शुरुआत में गणेश जी का नाम ज़रूर आता है।

    Ganpati

    मां ने की चौकीदारी..तो बेटी ब्वॉयफ्रेंड के साथ हुई बंद...फिर उसके बाद...

    टेलिवीज़न के ऐसे कितने सीरियल हैं जो गणेशजी पर आधारित हैं। कुछ तो ऐसे सीरियल हैं जो भगवान गणेश पर ही आधारित हैं और कुछ ऐसे सीरियल हैं जो हैं तो डेली सोप लेकिन उसमें जो कुछ हैं गणपति ही हैं, यानि एकदम सुपरहीरो। तो चलिए जानते हैं उनके बारे में..

    गणेश लीला

    गणेश लीला सीरियल सहारा वन चैनल पर आता था। ये कोई सास बहु वाला सीरियल नहीं था।

    श्री गणेश सीरियल

    ये सीरियल सोनी चैनल पर आया करता था।

    ये तो हुई गणपति वाले सीरियल की बातें। अब आते हैं उन सीरियल पर जो हैं तो डेली सोप लेकिन उसमें गणेशजी को बहुत महत्व दिया गया है। ये सीरियल ऐसे हैं जिसकी वजह से गणपति भी काफी लाइमलाइट आ गए।

    पवित्र रिश्ता

    #BiggBoss10Promo..एक बार फिर सुल्तान बने सलमान..छूटे सबके पसीने!

    सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे स्टारर सीरियल पवित्र रिश्ता में सभी गणपति जी के फैन्स थे। हर काम की शुरुआत गणति से। हर मुसीबत में गणपति ही साथ दिया करते थे।

    एकता कपूर

    टीवी की क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर तो मानो गणपति जी को ही हीरो बना देती थी। उनके सीरियल की शुरुआत में सिद्धीविनायक के दर्शन ज़रूर होते हैं।

    फेमस हुई आरती

    एकता कपूर के सीरियल में गणपति का क्रेज़ इतना देखा गया कि इनमें चलाई जाने वाली 'जय मंगल जय मंगल जय मंगल मूर्ति' वाली आरती कह लो या गाना, इतना फेमस हुआ कि नास्तिक लोग भी इस आरती को गाते दिख जाते थे..है ना..!

    English summary
    These are the best tv serials for Ganpati ji fans.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X