twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ट्वीट के बाद हुआ विवाद..कपिल ने कहा सिर्फ भ्रष्टाचार के खि‍लाफ आवाज़ उठाई!

    By Shivani Verma
    |

    कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपने ही ट्वीट के कारण विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं। कपिल ने हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए 'अच्छे दिन' पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि 'मैं पिछले पांच साल से 15 करोड़ रुपये टैक्स भर रहा हूं। इसके बावजूद अपना ऑफिस बनाने के लिए मुझे बीएमसी को 5 लाख की घूस देनी होगी।' बाद में इस ट्वीट को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए एक और ट्वीट किया, 'क्या ये हैं अच्छे दिन?'

    Kapil

    B'DaySpcl..कुछ इस तरह किया था करन ने निशा को प्रपोज़..

    अपने इस ट्वीट के बाद जब कपिल के ऊपर विवाद होने लगे तो कपिल ने अपने ट्वीट पर सफाई देते नज़र आए हैं। कपिल ने दोबार ट्वीट करते हुए लिथा है वह सिर्फ भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं और उनका बयान किसी राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं है।

    इस टीवी एक्ट्रेस के बेडरूम में लगी आग..खुद भी आईं चपेट में

    कपिल शर्मा ने अपने ताजा ट्वीट में कहा है, 'मैंने सिर्फ उस भ्रष्टाचार के खि‍लाफ आवाज उठाई है, जिसका मैंने सामना किया है। मैं बीजेपी, एमएनएस, शि‍वसेना या किसी राजनीतिक पार्टी को इसके लिए दोषी नहीं ठहरा रहा।'

    बता दें कि नेताओं के अलावा बीएमसी ने भी कपिल पर अवैध निर्माण का आरोप लगाकर पलटवार किया है। अब एमएनएस ने कपिल को माफी मांगने को कहा और धमकी दी है कि वह उनके शो की शूटिंग नहीं होने देंगे, वहीं शिवसेना ने कहा कि शर्मा पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

    English summary
    Kapil sharma says he just voiced concern on curruption.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X