twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    CONFIRM: यह शो करेगा कॉमेडी नाइट्स ताजा को रीप्लेस

    एक बार फिर कॉमेडी नाइट्स सुर्ख़ियों में है, खबरों की माने तो शो जल्द ही ऑफ-एयर हो सकता है और इस शो की जगह लेगा एक और नया शो..जाने किस शो ने किया कृष्णा के शो किया रीप्लेस

    By Goldi
    |

    कलर्स का शो कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा जबसे शुरू हुआ सुर्ख़ियों में है। लेकिन इस बार सुर्खियों में यह शो इसलिए है क्यों कि यह शो जल्द ही ऑफएयर होने वाला है।

    is comedy nights tazaa going off air early next year

    जी हां, आगामी 2017 में यह शो ऑफएयर हो जायेगा और इस शो की जगह लेगा 'राइजिंग स्टार'। बता दें, राइजिंग स्टार एक सिंगिंग बेस्ड रियल्टी शो है, जिसे शंकर महादेवन और पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ जज करेंगे।

    कृष्णा ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, हां, इस शो को फरवरी में ऑफ एयर कर दिया जाएगा। लेकिन आने वाले दिनों में हम एक और नए शो के साथ वापसी करने वाले हैं। हम उस शो के लिए काफी उत्साहित हैं और अब तक 400 कलाकारों के
    साथ शूट भी कर चुके हैं।

    #2016:भारत से ज्यादा पाकिस्तान में सर्च हुईं ये टेलीविजन एक्ट्रेस..

    बता दें,कॉमेडी नाइट्स बचाओ ताजा में फिल्म एक्टर्स अपनी फिल्मो को प्रमोट करने आते थे, लेकिन शो के रोस्टिंग फॉर्मेट के चलते फिल्म स्टार्स ने इस शो से दूरी बनाना शुरू कर दी। बता दें, हाल ही में रणवीर सिंह ने सशो में अपनी बेफिक्रे को प्रमोट करने से इंकार कर दिया था।

    इतना ही नहीं कई बार शो में आये गेस्ट्स शो के रोस्टिंग फॉर्मेट के कारण जॉन अब्र्हाम, तनिष्ठा चटर्जी और भी स्टार्स बीच में ही शो को छोड़कर जा चुके है। तो वहीं कुछ स्टार्स ने इस शो पर अपनी फिल्म्स को प्रोमोट करने से इंकार कर दिया।

    बता दें , इस शो में होस्ट की भूमिका में भारती, कृष्णा अभिषेक और मोना सिंह नजर आते हैं। स्लाइड्स में देखिये किन स्टार्स ने कॉमेडी नाइट्स बचाओ में फिल्म प्रमोट करने से किया इंकार

    English summary
    is comedy nights tazaa going off air early next year
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X