twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शौकीन्स फिल्म रिव्यू- कुछ खट्टी कुछ मीठी

    By Sonika
    |

    पिछले कुछ समय से हमारे हिंदी सिनेमा की कुछ पुरानी क्लासिक फिल्मों के रीमेक बनाने का दौर सा शुरु हुआ है। हाल ही में रेखा की खूबसूरत, चश्मे बद्दूर जैसी सुपरहिट फिल्मों के रीमेक बने जिन्हें नये रुप में देख दर्शक भी काफी काफी खुश हुए। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की। वहीं हिम्मतवाला जैसी हिट फिल्म के रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया।

    लेकिन इसके बावजूद फिल्मों के रीमेक का सिलसिला अभी तक जारी है। इन फिल्मों के रीमेक के जरिये निर्देशक इनकी सफलता को बॉक्स ऑफिस पर कैश कराने की कोशिश करते हैं। कुछ यही कोशिश की है केतन मेहता ने अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म द शौकीन्स फिल्म के जरिये। द शौकीन्स फिल्म 1982 में रिलीज हुई बासु चैटर्जी की फिल्म शौकीन की रीमेक है।

    फिल्म की कहानी कुछ यूं है कि तीन बूढे आदमी लाली (अनुपम खेर) केडी (अन्नू कपूर) और पिंकी (पियूष मिश्रा) मिलकर अपनी बोरिंग व दुखी जिंदगी में कुछ मजेदार करने का फैसला करते हैं। वो मॉरीशस घूमने जाते हैं जहां पर उनकी मुलाकात होती है अहाना (लीजा हेडन) से। तीनों मिलकर अहाना को इंप्रेस करने की कोशिश करते हैं। जबकि अहाना का सपना कुछ और ही है वो एक्टर अक्षय कुमार की बहुत बड़ी फैन है और उससे मिलना चाहती हैं। अहाना की इस इच्छा को पूरा करने के लिए तीनों क्या करते हैं यही फिल्म की कहानी का सबसे मजेदार हिस्सा है।

    English summary
    The Shaukeens movie is a story of three elderly friends Anupakm Kher, Annu Kapoor and Piyush Mishra. Its story of their search of excitement and happiness in life.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X