twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शादी के साइड इफेक्ट्स- कुंवारों के लिए एंटरटेनिंग, मैरिड के लिए आपबीती!

    |

    आज की पीढ़ी शादी के नाम से ही डर जाती है। उसे अपनी आजादी और मनमानी करने की छूट से दूर होने की बात सोचकर ही पसीने आने लगते हैं। ये साइड इफेक्ट्स शादी के बाद के साइड इफेक्ट्स की सोच सोचकर महसूस होते हैं। फरहान अख्तर और विद्या बालन की फिल्म शादी के साइड इफेक्टस में शादी के बाद होने वाली साइड इफेक्ट्स को बहुत ही बारीकी और दिल से दिखाने की कोशिश की गयी है।

    जहां तक एक्टिंग की बात है तो विद्या बालन और फरहान अख्तर जैसे बेहतरीन एक्टर्स से जैसी उम्मीद से उससे भी कहीं ज्यादा बढ़कर दोनों ने अपने किरदारों के लिए कर दिखाया है। प्यार, झगड़ा, रुठना-मनाना, शादी के बाद के इन सभी एहसासों को परदे पर उतारने में विद्या और फरहान का जवाब नहीं। शायद दोनों शादी शुदा हैं इसलिए भी शादी के साइड इफेक्ट्स को इन एक्टर्स ने सिर्फ निभाया नहीं बल्कि परदे पर जीकर दिखाया है।

    विद्या के लिए शादी का सबसे बड़ा साइड इफेक्ट है अपने माता पिता का घर छोड़ना!

    शादी के साइड इफेक्टस की कहानी है सिद्धार्थ (फरहान अख्तर) और तृषा (विद्या बालन) की कहानी। सिद्धार्थ जो कि बचपन में अपने माता पिता के तलाक को बहुत करीब से देख कर डर चुका है वो अपनी और तृषा की शादी को बेहतरीन बनाने के लिए कुछ आइडिया खोजता है और उन्हें लागू करके तृषा को हर समय खुश रखने की कोशिश करता है ताकि वो अपनी शादी शुदा जिंदगी में शांति ला सके। लेकिन शादी के इन साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए सिद्धार्थ के ये तरीके भी काम नहीं करते और पिता बनने के फैसला लेने के बाद सिद्धार्थ अपनी शादी शुदा जिंदगी में शांति बनाए रखने में नाकामयाब हो जाता है। अपनी परेशानी के चलते सिद्धार्थ अपनी शादी शुदा जिंदगी से भागने की कोशिश करता है और अपने लिए एक अलग दुनिया खोजता है जहां वो अपने हिसाब से अपनी ख्वाहिशों के साथ रह सके।

    लेकिन यही गलती सिद्धार्थ को तृषा से दूर कर देती है। अब क्या सिद्धार्थ को वक्त रहते अपनी शादी-शुदा जिंदगी को बचाने का मौका मिलता है, क्या दोबारा तृषा और सिद्धार्थ की शादी पटरी पर आती है। ये जानने के लिए तो आपको शादी के साइड इफेक्ट्स फिल्म देखने जाना होगा। लेकिन इतना जरुर कहा जा सकता है कि जो लोग शादी शुदा नहीं हैं उनके लिये शादी के साइड इफेक्टस काफी मजेदार और एंटरटेनिंग होगी। पर शादी शुदा लोगों के लिए ये आपबीती से कम नहीं। फिल्म का पहला भाग बहुत ही रफ्तार में और रोमांचिक मोड़ से होता हुआ निकलता है। लेकिन दूसरे भाग में कहानी थोड़ी सी ट्रैक से हटकर धीमी गति पकड़ती महसूस हुई। आइये देखते हैं शादी के साइड इफेक्ट्स के किरदारों की एक झलक-

    English summary
    Farhaan Akhtar and Vidya Blaan starring movie Shaadi Ke Side Effects shows how after marriage life changes and to continue marriage becomes a task for husband and wife. Farhaan and Vidya very well played the characters of a husband and wife who try their best to keep their marriage and love alive.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X