twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    REVIEW: मज़ेदार.. लेकिन गालियों से भरपूर है 'सात उच्चके' की कहानी

    मनोज बाजपेयी, केके मेनन, विजय राज़ स्टारर फिल्म सात उच्चके का रिव्यू पढ़े यहां। फिल्म के निर्देशक संजीव शर्मा हैं।

    |

    Rating:
    2.5/5
    Star Cast: मनोज बाजपेयी, अन्नू कपूर, जतिन सरना, अपारशक्ति खुराना, अनुपम खेर
    Director: संजीव शर्मा

    फिल्म के डॉयलोग्स में पुरानी दिल्ली की छाप साफ सुनाई देगी, खासकर गालियों में। खैर, जब एक साथ स्क्रीन पर मनोज बाजपेयी, केके मेनन, विजय राज और अनुपम खेर हों, तो आप सिर्फ और सिर्फ अभिनय की गहराई में ही डूबते हैं। निर्देशक ने अपने कास्ट और संवाद पर खासा ध्यान दिया है।

    हालांकि फिल्म की शुरुआत में आप ध्यान देंगे कि कुछ शब्दों को mute किया गया है। लेकिन फिर शायद सेंसर बोर्ड ने रहने दिया.. क्योंकि यदि पूरी फिल्म में अपशब्दों को mute किया जाता तो, सात उच्चके एक मौन फिल्म होती।

    Saat Uchakkey

    कहानी

    कहानी है पुरानी दिल्ली के निचले तबके के 'सात उचक्कों' की। जिनकी जिंदगी में सब सही चल रहा होता है, छोटी मोटी चोरियों से इनका गुजर बसर होता है.. लेकिन फिर इन्हें कुछ बड़ा करने की सूझती है। इन सात उच्चकों का हेड होता है- पप्पी (मनोज बाजपेयी).. इनकी मुलाकात होती है बच्ची (अन्नू कपूर) से.. जहां से कुछ बड़ा लूटने का प्लान शुरु होता है।

    Saat Uchakkey

    इस कोशिश में सात उच्चकों से गलतियां भी होती हैं और वे लगातार फंसते चले जाते हैं। उनके निजी हित और स्वार्थ भी यहां शामिल हो जाते हैं। वहीं, साथ ही शुरु हो जाती है प्रेम कहानी.. पप्पी और सोना(अदिति शर्मा) की.. फिल्म में भले ही ये किरदार चोर बने हैं, लेकिन कहीं ना कहीं इनकी कुछ मासूमियत पर आपको हंसी भी आएगी।

    Saat Uchakkey

    निर्देशन

    निर्देशक संजीव शर्मा ने सात उचक्को को अच्छे से संभाला है। फिल्म हल्की फुल्की, गुदगुदाने वाली है, लेकिन ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाएगी। दिल्ली की तंग गलियों को बड़े पर्दे पर सफलता से लाए हैं।

    Saat Uchakkey

    तकनीकी पक्ष

    फिल्म का कैमरा वर्क कमाल का है। वहीं, साउंड डिजाइन पर भी काफी बेहतरीन तरीके से काम किया गया है।

    Saat Uchakkey

    अच्छी बात

    फिल्म की बेहतरीन कास्ट, कहानी और कहानी कहने का अंदाज.. काफी दिलचस्प है। वहीं, पुरानी दिल्ली की झलक पाना चाहते हैं तो यह फिल्म आपके लिए है।

    Saat Uchakkey

    बुरी बात

    फिल्म एक खास दर्शक वर्ग के लिए ही है। कई जगहों पर फिल्म आपको बोर कर सकती है। खासकर सेकेंड हाफ में। वहीं, फिल्म का क्लाईमैक्स भी काफी कमजोर रहा है।

    Saat Uchakkey

    देंखे या नहीं

    यदि आपको हल्की- फुल्की कॉमेडी पसंद है, थोड़ी गालियों के साथ.. तो फिल्म एक बार तो जरूर देखी जा सकती है।

    English summary
    Read the full review of Saat Uchakkey starring Manoj Bajpayee, KK Menon.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X