twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ये हीरो स्वीट, इनोसेंट या स्वामी टाइप का नहीं है- मैं तेरा हीरो रिव्यू

    |

    "मैं दिखता हूं बहुत ही स्वीट, इनोसेंट, स्वामा टाईप का, लेकिन मैं हूं बहुत ही हरामी टाइप का..." कुछ ऐसे ही क्रिस्पी और हंसने पर मजबूर कर देने वाले डायलॉग्स से भरी फिल्म मैं तेरा हीरो आज सिनेमाॉल में रिलीज हो रही है। स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के स्टूडेंट वरुण धवन ने इस फिल्म में इतनी धमाकेदार और एनर्जी से भरी परफॉर्मेंस दी है कि फिल्म को देखने के बाद गारंटी के साथ आप बाहर आते हुए फिल्म के गाने गाते हुए निकलेंगे। फिल्म में वरुण धवन की इतनी बेहतरीन परफॉर्मंस है कि ये कह पाना बहुत ही मुश्किल है कि ये वरुण धवन की दूसरी फिल्म है। वरुण ने अपनी दूसरी फिल्म से ही अपनी स्टार पावर को इतनी बेहतरीन तरीके से पेश किया है कि जितना कई सालों पुराने एक्टर भी करने में चूक जाते हैं।

    वरुण धवन के हर एक सीन, हर एक हाव भाव, एक्शन को देखकर यूं लग रहा था कि जैसे गोविंदा का पुनर्जन्म हो गया हो। गोविंदा जिनका कॉमेडी में कोई तोड़ नहीं हैं उन्हें वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग से काफी तगड़ी टक्कर दी है। हालांकि गोविंदा के साथ किसी भी एक्टर को कंपेयर करना गलत होगा क्योंकि उनके लेवल तक पहुंच पाना बहुत ही मुश्किल है। लेकिन गोविंदा के गुरु डेविड धवन ने अपने बेटे वरुण को उसी तरह से नैरेट किया है जैसे कि गोविंदा उनकी फिल्मों में हुआ करते थे। गोविंदा के स्क्रीन पर आने के बाद किसी और पर दर्शकों का ध्यान जाता ही नहीं था। कुछ ऐसा ही मैं तेरा हीरो में वरुण धवन के किरदार के साथ हुआ।

    फिल्म का हर एक किरदार अपने में ही परफेक्टल था। हालांकि इलियना डी क्रूज से कहीं ज्यादा बेहतर नर्गिस फाखरी नज़र आई हैं लेकिन जहां तक एक्टिग की बात है तो वरुण के अलावा अनुपम खेर, सौरभ शुक्ला और राजपाल यादव ने अपना बेस्ट दिया है। इसके अलावा नर्गिस और इलियाना को अगर फिल्म की सजावट कहा जाए तो गलत नहीं होगा। फिल्म के गाने बेहतरीन हैं। खासतौर पर फिल्म में ये जवानी है दीवानी फिल्म के गाने बद्तमीज दिल को भगवान शिव के भक्ति गाने के रुप में जो रीमेक किया है वो बहुत ही बेहतरीन पीस है। इसके अलावा फिल्म का टाइटल सॉंग तेरा हीरो इधऱ है, पलट, शनिवार रात्रि मुझे नींद नहीं आती आदि बहुत ही कर्णप्रिय हैं। इन गानों के बोल भी जबान पर बड़ी ही आसानी से चढ़ने वाले हैं।

    English summary
    Main Tera Hero is a srtory of a Sreenath Prasad aka Seenu (Varun Dhawan) who loves Sunaina (Ileana D'Cruz). Ayesha (Nargis Fakhiri) also loves Seenu and she kidnap Sunaina to get Seenu. Movie is full comedy and entertaining. Second half is little boring but overall Main Tera Hero is funny, crisp and entertain
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X