twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रजनी के फैंस के लिए ट्रीट है कोचादाइयां- फिल्म रिव्यू

    |

    रजनीकांत की बेटी सौंदर्या द्वारा भारत की पहली फोटोरियलिस्टिक 3डी फिल्म कोचेदाइयां ने आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद 23 मई को देश भर में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी। फिल्म को लेकर लोगों का लंबा इंतजार टिकट खिड़कियों पर लगे हाउसफुल के बोर्ड और लंबी कतारों के रुप में साफ नज़र आया। लेकिन फिर भी कोचेडियान को लेकर जितनी उत्सुकता दक्षिण के लोगों में देखने को मिला नॉर्थ में उससे थोड़ा कम ही उत्सुकता नज़र आई। कोचेडियान को लेकर पिछले काफी समय से लोग उत्सुक थे और जिस तरह से फिल्म का प्रचार किया जा रहा था उसे देखकर तो लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही थी। लेकिन फिल्म देखने के बाद कहीं ना कहीं लोगों की उम्मीदों पर थोड़ा पानी सा फिरता नज़र आया।

    कहानी- कोचेदाइयां की कहानी है एक महान योद्धा राणा की जो कि अपने राष्ट्र के शत्रुओं को बुरी तरह से हराने के बाद अपने राज्य में वापस लौटता है। तब वहां के राजा (नसर) अपने बेटे (आर सरथकुमार) और बेटी वधना (दीपिका पादुकोण) के साथ राणा का स्वागत करते हैं और उन्हें अपनी सेना का सेनापति घोषित करते हैं। लेकिन राणा का कुछ और ही मकसद है जो कि उसके शक्तिशाली पिता कोचेडियान से जुड़ा हुआ है। अब आगे क्या होता है ये जानने के लिए तो आपको कोचेडियान फिल्म देखने अपने नजदीकी सिनेमाहॉल जाना होगा।

    तो आइये देखते हैं रजनी सर की कोचेडियान फिल्म से जुड़ी कुछ बातें जो कि फिल्म देखने या ना देखने के फैसले में आपकी कुछ मदद जरुर करेगी।

    English summary
    Rajinakanth starer Kochadaiyaan is getting lots of positive receives from people. Kochadaiyaan movie was supposed to break all the records of Rajinikanth earlier movies. 
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X