twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मिलिये 'जोकर' में एलियन्स से- फिल्म रिव्यू

    |

    Joker
    निर्माता - रोनी स्क्रूवाला, फराह खान
    निर्देशक- शिरीष कुंदर
    एक्टर - अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, श्रेयस तलपड़े, मीनिषा लांबा
    संगीत - गौरव दगाओंकर, जी वी प्रकाश कुमार

    अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी ने 'राउडी राठौर' में जिस तरह कमाल दिखाया शायद इस बार वो कमाल आपको ना दिखे। 'जोकर' का नाम सुनकर भले ही चेहरे पर जोकर की तस्वीर याद कर मुस्कुराहट आ जाए लेकिन जोकर फिल्म देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आएगी या नहीं ये कहना थोड़ा मुश्किल है। शिरीष कुंदर की आखिरी फिल्म जान-ए-मन में सलमान खान और प्रीती जिंटा के होने के बावजूद फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर पहले ही हफ्ते टिकाकर रखना मुश्किल हो गया था उम्मीद है कि जोकर के साथ ऐसा नहीं होगा।

    कहानी- 'जोकर' फिल्म की कहानी है एक गांव पागलपुर की। जहां बेसिक सुविधाएं जैसै पानी, बिजली आदी मौजूद नहीं हैं। अगस्त्य (अक्षय कुमार) जो की एक रिसर्चर है एलियन्स के इस दुनिया में मौजूद होने की खोज कर रहा है। अगस्त्य भी इसी गांव पागलपुर का रहने वाला है। अगस्त्य एक दिन वापस अपने गांव आता है उसके साथ उसकी पत्नी दिवा (सोनाक्षी सिन्हा) भी है।

    अगस्त्य की किस्मत उसका साथ देती है और वो अपने इस छोटे से गांव को ग्लोबल मैप में एक पहचान दिलाता है और साथ ही एलियन्स की खोज भी जारी रखता है। फिर कुछ ही दिनों में गांव को पूरी दुनिया में जाना जाने लगता है और इस प्रसिद्धी के साथ कई मुश्किलें भी आती हैं। इन्हीं मुश्किलों को कॉमेडी के धागे में पिरोकर निर्देशक ने अक्षय और सोनाक्षी की हिट जोड़ को भुनाने की कोशिश की है लेकिन अफसोस ना ही अक्षय और ना ही सोनाक्षी इस बार अपने द्वारा तय की गई ऊंचाईयों तक पहुचं पाए।

    फिल्म की अवधि मात्र 1.45 घंटे की है। चित्रगंदा द्वारा किये गए गाने काफिराना के चलते फिल्म ने काफी सुर्खियां भी बटोरी हैं। फिल्म के एक दृष्य में अक्षय, सोनाक्षी समेत पूरे गांव को आमिर की फिल्म लगान के गेटअप में दिखाया गया है। एलियन्स की बात की जाए तो उन्हें देखकर हंसी की जगह डर महसूस होता है।

    फिल्हाल तो ये पहला ही दिन है फिल्म का और अभी बॉक्स ऑफिस पर इसका रिस्पांस आना बाकी है। उम्मीद है शिरीष की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय के चलते कुछ अच्छा रिस्पांस मिलेगा। वरना कहानी और स्क्रीनप्ले को देखकर तो फिल्म पहले ही शो से फ्लॉप नज़र आ रही है।

    English summary
    
 Joker, that features Akshay Kumar, Sonakshi Sinha, Shreyas Talpade in the leads, revolves around a funny, but a madcap story.Joker is all about a village named Paglapur which, lacks basic facilities like water and electricity.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X