twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Movie Review: डोली में आयेगी डॉली तो देगी 'बाबाजी का ठुल्लू'

    |

    मुंबई (सोनिका मिश्रा)। सोनम कपूर वो नाम है जिसके लिये लोगों का दिल तो धड़कता है, लेकिन फिल्में देखने को कह दो, तो उनकी चुनिंदा फिल्मों के नाम ही जुबान पर आते हैं। रांझणा के अलावा शायद ही कोई ऐसी फिल्म है, जिसे लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया हो। खैर वो तो पास्ट है, हम आज आपको प्रेज़ेंट यानी डॉली की डोली में बिठाने जा रहे हैं। फिल्म को समीक्षात्मक पहलु से देखें तो एक ही बात जुबां पर आती है- यह डॉली आपको देगी बाबा जी का ठुल्लू।

    सोनम कपूर, राजकुमार राव और पुलकित सम्राट की फिल्म डॉली की डोली आज रिलीज हो रही है। अरबाज खान द्वारा निर्मित डॉली की डोली एक अलग विषय पर आधारित है जिसमें एक लडकी दुल्हन बनकर लड़कों के साथ झूठी शादी रचाती है और उसके बाद सुहागरात के दिन पूरे घर को दूध के गिलास में नींद की गोली पिलाकर सबकुछ लूट ले जाती है।

    डॉली की डोली में सोनम कपूर ने डॉली का किरदार निभाया है और राजकुमार राव (सोनू शेरावत) व वरुण शर्मा (मंजोत) ने डॉली द्वारा लूटे गये दूल्हों का किरदार निभाया है। पुलकित सम्राट के किरदार का नाम है रॉबिन हुड जो कि दबंग में सरलमान खान द्वारा निभाए गये किरदार का नाम था। लेकिन यूं लगा कि पुलकित ने सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि सलमान की सारी अदाएं भी चुरा ली हों।

    फिल्म की कहानी अलग जरुर थी लेकिन फिल्म की गति बेहद धीमी होने के चलते फिल्म काफी बोर महसूस हुई। फिल्म में अगले पल क्या होने वाला है इसका अंदाजा पहले से ही हो रहा था कुछ भी ऐसा नहीं था जो कि दर्शकों के लिए हैरानीभरा जो उन्हें फिल्म की कहानी के प्रति उत्सुक बनाए रखे।

    English summary
    Doli Ki Doli movie review in Hindi. Sonam Kapoor and Rajkumar Rao's performance was the best part of Dolly Ki Doli.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X