twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    3 AM रिव्यू- उनकी दुनिया में आओगे तो वापस लौटना मुश्किल होगा

    |

    निर्देशक- विशाल महाड़कर
    कलाकार- रणविजय सिंह, अनंदिता नायर, कविन दावे, सलिल आचार्य

    बॉलीवुड हो या हॉलीवुड हॉरर एक ऐसा विषय है जिसपर कई फिल्में बनती हैं और ज्यादातर बॉक्स ऑफिस पर सफल भी होती हैं। हॉरर एक ऐसा जोनर है जो कि दर्शकों को हमेशा ही काफी मनोरंजक लगा है और लोगों ने हमेशा इस जोनर की फिल्मों में अपनी उत्सुकता दिखाई है। हालांकि ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई रिकॉर्ड बनाने में नाकाम रहती हैं लेकिन कलेक्शन के मामले में आमतौर पर औसत कमाई कर लेती हैं। 3 AM भी पैरानॉर्मल यानी भूतिया एक्टिविटीज पर आधारित फिल्म है।

    फिल्म में ये दिखाने की कोशिश की गयी है कि जिस तरह से हम इंसानों की दुनिया होती है उसी तरह से जो लोग अपनी इच्छाओं के पूरे हुए बिना ही मर जाते हैं वो मरने के बाद इसी दुनिया के एक ऐसे हिस्से में रहते हैं जहां पर इंसानों का आना वर्जित होता है और अगर इंसान जानबूझकर उनकी दुनिया में जाने की कोशिश करते हैं तो उनका इस दुनिया में वापस लौट पाना मुश्किल होता है।

    रणविजय सिंह (सनी) और अनंदिता नायर (सारा) एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। एक दिन सारा एक भूतिया रुद्र मिल्स में जाती है और वहां सुबह उसकी लाश मिलती है। सनी जो कि सारा से शादी करने वाला था इस बात से बौखला सा जाता है और उसके बाद सारा से मिलने के लिए वो एक शो बनाता है जिसके जरिये वो रुद्र मिल में जाकर सारा की मौत और वहां की सच्चाई का पता लगा सके। सन्नी का साथ देते हैं सायरस (सलिल आचार्य) और राज (कविन दावे)। रुद्र मिल में इनके साथ क्या होता है और क्या इस दुनिया में जाने के बाद सनी और उसके दोस्त वापस अपनी दुनिया में आ पाते हैं ये जानने के लिए आपको 3AM फिल्म देखनी होगी।

    English summary
    3 Am movie is based on Paranormal Activities. Ranvijay Singh and Anandita Nayar starer 3 AM has few very scary scenes that will give you goose bumps.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X