twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    WARNING: इसलिए रूस्तम अक्षय से पहले देखें ऋतिक की मोहनजोदड़ो!

    |

    ऋतिक रोशन की मोहनजोदड़ो और अक्षय कुमार की रूस्तम बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने को तैयार हैं। दोनों ही फिल्में, दो बिल्कुल ही अलग तरह के लोगों के लिए हैं और इसलिए माना जा रहा है कि दोनों ही फिल्में दो तरह के दर्शकों को काफी इंटरटेन करेंगी।

    लेकिन बॉलीवुड प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा कि कौन सी फिल्म पहले देखी जाए। और वाकई समस्या है भी जटिल। एक तरफ ऋतिक रोशन तो दूसरी तरफ रूस्तम। हालांकि दोनों में से कोई भी फिल्म छोड़ने का तो सवाल ही नहीं उठता।
    [SCORE CARD: रूस्तम Vs मोहनजोदड़ो...कौन कितने पानी में]

    इसलिए हम आपके लिए ले आए हैं, सीधे सादे 10 कारण जो आपको साफ साफ बता देंगे कि रूस्तम से पहले मोहनजोदड़ो क्यों देखें -

    mohenjodaro preview

    ऋतिक रोशन की वापसी
    बैंग बैंग के बाद से ऋतिक रोशन गायब हैं। वो सोनम कपूर के साथ एक म्यूज़िक वीडियो में ज़रूर दिखे लेकिन इसके अलावा वो कहीं नहीं दिखे। ऐसे में उनके फैन्स को उनके और कंगना रनौत के बारे में सुनने को मिला। [प्रिय ऋतिक रोशन, ज़रा सोच समझकर बोलिए...वो 'सुपरस्टार अक्षय कुमार' हैं!]

    देखा जाए तो काफी समय हो गया जब ऋतिक के बारे में किसी को कुछ अच्छा सुनने या देखने को नहीं मिला है।

    आशुतोष गोवारिकर की मेहनत
    आशुतोष गोवारिकर एक मेहनती फिल्ममेकर हैं लेकिन काफी समय से उनकी मेहनत कहीं दिखाई नहीं दी है। खेलें हम जी जान से और वाट्स योर राशि का हाल सबको याद है। लेकिन जोधा अकबर में उन्होंने जितनी मेहनत की वो परदे पर दिखी। और सुनने में आया है कि इस फिल्म पर वो दो साल से मेहनत कर रहे हैं।

    नई धमाकेदार जोड़ी
    ऋतिक रोशन बहुत ही कम हीरोइनों के साथ अच्छे लग पाते हैं और पूजा हेगड़े के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लग रही है। कम से कम प्रमोशन में। फिल्म का ट्रेलर भले ही किसी को पसंद नहीं आया हो लेकिन ऋतिक की नई केमिस्ट्री कैसी है ये जानना काफी ज़रूरी है।

    रहमान का म्यूज़िक
    अभी तक फिल्म का गाना देखने में भले ही अच्छा ना लग रहा हो, पर सुनने में ए वन है। ऐसे में रहमान के म्यूज़िक की खासियत ही यही है कि वो धीरे धीरे अपना नशा चढ़ाता है। और रहमान का जादू आखिरी बार तमाशा में दिखा था।

    बिल्कुल जादुई दुनिया
    मोहनजोदड़ो की दुनिया बहुत ही जादुई है। अब ये अलग बात है कि आशुतोष गोवारिकर ने इस जादू को सच दिखाने के लिए कितनी मेहनत की है। लेकिन मोहनजोदड़ो एक ऐसी दुनिया जिसके बारे में आज तक सबने केवल पढ़ा है। उसे परदे पर देखने की उत्सुकता सभी को होगी।

    बेहतरीन पीरियड ड्रामा
    फिल्म एक बेहतरीन पीरियड ड्रामा हो सकती है और अगर ऐतिहासिक तथ्यों को हटा दिया जाए तो ऐसी फिल्म देखने में लोगों मज़ा आता है क्योंकि ऐसी फिल्में कम बनती हैं। बाजीराव मस्तानी के बाद मोहनजोदड़ो एक बिल्कुल ही अलग तरह का पीरियड ड्रामा होगी।

    हीरो - हीरोइन - विलेन
    फिल्म में हीरो है, हीरोइन है और विलेन है। काफी समय हो गया ऐसी कहानियां देखें। सस्पेंस, बायोपिक, रोमांस, कॉमेडी के बीच में कहीं ना कहीं ये एक था राजा, एक थी रानी वाली कहानियां पीछे छूट गईं।

    टिपिकल मसाला
    फिल्म टिपिकल मसाला है। एक गरीब लड़का, एक अमीर लड़की, दोनों की प्रेम कहानी। और इन सबके बीच, समाज, जाति, ऊंच, नीच, लड़ाई, झगड़ा, शह और मात। बिल्कुल टिपिकल मसाला, पीरियड ड्रामा के तड़के के साथ।

    लव स्टोरी
    ऋतिक रोशन की विशुद्ध लव स्टोरी देखे काफी समय हो गया। या यूं कहिए कि कहो ना प्यार है के बाद उन्होंने केवल लव स्टोरी कम ही की है। ऐसे में उनका ये रूप देखने के लिए सब एक्साइटेड।

    पहले ही निपटा लीजिए!
    फिल्म को पहले देखने के जितने भी कारण दे दिए जाएं लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखकर आपको फिल्म ना देखने के कई कारण भी मिले होंगे। इसलिए हमारी मानिए तो फिल्म पहले ही निपटा लीजिए जिससे कि अक्षय की रूस्तम तो हो मूड चेंज करने के लिए ;)

    English summary
    Why to watch Hrithik Roshan's Mohenjodaro before Akshay Kumar's Rustom.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X