twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    फेरारी की सवारी - प्रिव्यू

    |

    निर्माताः विधु विनोद विनोद चोपड़ा
    निर्देशकः राजेश मापुस्कर
    संगीतः प्रीतम
    कलाकारः शरमन जोशी, बोमन इरानी, रित्विक साहोर,विजय निकम और विद्या बालन (आइटम सांग-माला जो दे)

    फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की कॉमेडी फिल्म फेरारी की सवारी 15 जून को सिनेमाघरों पर दस्तक देगी। 3 इडियट्स की सफलता के बाद अब फेरारी की सवारी से भी विधु विनोद चोपड़ा को काफी उम्मीदें है।

    3 इडियट की तरह इस फिल्म में भी शरमन जोशी और बोमन इरानी को कास्ट किया गया है। लेकिन इस फिल्म में शरमन जोशी मेन लीड में हैं। अपने 13 साल के फिल्मी करियर में पहली बार शरमन जोशी मेन लीड में नज़र आएंगे।

    कहानी:

    फेरारी की सवारी फिल्म की कहानी एक छोटे लड़के के इर्द गिर्द बुनी गई है जो क्रिकेट के सिवा और कुछ नहीं सोचता और उसके ईमानदार पिता रुसी की जो अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता है।

    अपने बेटे की खुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार रुसी अपने बेटे के लार्ड्स क्रिकेड मैदान में खेलने के सपने को हकीकत में बदलने के लिए अपनी ज़िंदगी में पहली बार एक गलत काम करता है। वो एक लाल रंग की फेरारी बिना उसके मालिक से पूछे ले आता है।

    फिर शुरु होती है फेरारी की सवारी जो कि अपने में कई कहानियां समेटे हुए है। इस फिल्म में काफी सारी बातें हैं जो इस फिल्म को खास बनाती हैं जैसे इंग्लैंड का लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान, विद्या बालन का आइटम सांग और लाल रंग की फेरारी जो कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से फिल्म के लिए मांगी गई है।

    शरमन अपनी पहली मेन लीड फिल्म फेरारी की सवारी में एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं इससे पहले शरमन रंग दे बसन्ती, लाइफ इन ए मेट्रो, गोलमाल 3 इडियट जैसी हिट फिल्मों में नामचीन अभिनेताओं के साथ नज़र आए थे पर अब पहली बार पूरी फिल्म को दामोदार शरमन जोशी के कंधों पर है।

    अब देखना है कि क्या शरमन अकेले किसी फिल्म को अपने अभिनय के बल पर सफल बना सकते हैं क्योंकि इस फिल्म में शरमन और बोमन इरानी के अलावा कोई नामचीन अभिनेता नहीं है।

    शुरुआत में ऐसा सुनने में आया कि सचिन की सिर्फ गाड़ी ही नहीं बल्कि खुद सचिन भी इस फिल्म में नज़र आएंगे पर कुछ दिन पहले ही सचिन ने कहा कि सिर्फ उनकी फेरारी ही फिल्म में है वो नहीं। ये फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी है। आशा है कि 3 इडियट की तरह ये भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी।

    व्‍यूअर्स रिव्‍यू- शुक्रवार को फिल्‍म फरारी की सवारी रिलीज होने के बाद हम इसकी समीक्षा के साथ-साथ दर्शकों की राय लिखेंगे। यदि आप अपनी राय देना चाहते हैं तो [email protected] पर अपना नंबर मेल करें, हम आपका इंटरव्‍यू लेंगे और फिल्‍म के बारे में आपकी राय रिव्‍यू में लिखेंगे।

    English summary
    Sharman Joshi's First Debut in a lead role Ferrari KIi Sawaari is going to release on 15 of this month.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X