twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #SeedhiBaat: 100 करोड़ तो सलमान अक्षय की फीस है...कहां से बनाएंगे बाहुबली!

    बाहुबली 2 कमाई के लिहाज़ से रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़े जा रही है और अब बॉलीवुड को बस एक ही चिंता सताए जा रही है कि आखिर ऐसी फिल्म बनाएं तो बनाएं कैसे।

    |

    बॉलीवुड को आजकल एक ही चिंता खाए जा रही है। क्या हम कभी भी बाहुबली 2 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस जैसी कहानी दोहरा पाएंगे? क्या बॉलीवुड कभी अपनी बाहुबली 2 बना पाएगा। और सीधा सा जवाब है नहीं।

    कारण तो कई हैं लेकिन शुरूआत करते हैं हमारे आज के पांच सुपरस्टारर्स से। सलमान खान, आमिर खान, शाहरूख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन। इनकी फीस सुनकर किसी के भी होश उड़ जाएं।

    why-bollywood-cannot-deliver-1500-crore-film-like-baahubali

    इन पर सबसे सटीक बात कही थी अनुराग कश्यप। जब कुछ स्टार्स हॉलीवुड के स्टार्स के साथ फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुए थे, अनुराग कश्यप ने सीधा सवाल उठाया था। कि हॉलीवुड की फिल्में अरबों कमाती हैं तब ये स्टार्स इस लिस्ट में हैं।

    हमारे यहां तो 100 करोड़ कमाने पर जश्न मन जाता है। और फिर भी हमारे स्टार्स उस लिस्ट में हैं। ज़ाहिर सी बात है कि बॉलीवुड स्टार्स अपनी औकात से ज़्यादा फीस लेते हैं।

    प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट ने तो साफ कहा कि ये जो बड़े बड़े स्टूडियो आ गए हैं उन्होंने स्टार की कीमत इतनी लगा दी है कि एक्टर खो गया है। अब अगर स्टार के मेकअप मैन से लेकर ड्राईवर की पगार भी फिल्म से दी जाएगी तो ज़ाहिर सी बात है फिल्म का बजट बेकार बढ़ेगा।

    लेकिन अब बाहुबली की सफलता के बाद बॉलीवुड में अलार्म बज चुका है। आखिर अपनी इज़्जत बचाने के लिए बॉलीवुड को कुछ चीज़ें तो बदलनी ही पड़ेंगी। जानिए फिलहाल क्यों नहीं बन सकती बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर -

    English summary
    Why Bollywood cannot deliver a 1500 crore film like baahubali.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X