twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #JustIn: सलमान खान की ट्यूबलाइट को लगा ग्रहण....आधा ही दिखेगा ईद का चांद!

    |

    सलमान खान का इंतज़ार तो 11 देशों में हो रहा है। लेकिन सलमान खान की फिल्म देखना, ईद पर मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी होगा। और सलमान खान के कुछ फैन्स को ट्यूबलाइट की ईदी नहीं मिलेगी।

    दरअसल, पाकिस्तान में पहले ट्यूबलाइट ईद पर रिलीज़ हो रही थी लेकिन पाकिस्तान के फिल्ममेकर का कहना था कि सलमान खान आते हैं और उनकी ईद खा जाते हैं। ऐसे में सलमान की ट्यूबलाइट का विरोध किया गया।

    tubelight-does-not-get-release-china-and-pakistan

    ये तय हो चुका है कि पाकिस्तान में सलमान खान दर्शन नहीं देंगे और ईद पर फैन्स को पाकिस्तानी फिल्में ही देखनी होंगी। वहीं खबर है कि चीन में भी फिल्म की रिलीज़ को अनुमति नहीं मिलेगी।

    चीन का मानना है कि फिल्म भारत - चीन के विषय पर बनी हुई है और ऐसे में ये बेहद संवेदनशील विषय है। इसलिए फिल्म चीन में नहीं रिलीज़ होगी। वहीं चीन में फिल्म रिलीज़ को लेकर नियम सख्त हैं।

    चीन में साल भर में केवल 16 विदेशी फिल्में रिलीज़ होती हैं और इसके लिए फिल्ममेकर को पहले से अर्ज़ी देनी होती है। अब चीन में इस साल बाहुबली, दंगल पहले ही रिलीज़ हो चुकी है।

    बॉलीवुड फिल्मों में चीन में केवल चार फिल्में साल भर में रिलीज़ होंगी। पाकिस्तान में ईद पर ना सही, लेकिन ट्यूबलाइट रिलीज़ होगी। जानिए पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन -

    English summary
    Tubelight does not get a release in China and Pakistan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X