twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अंकुर अरोरा मर्डर केस नहीं करना चाहती थी- टिस्का

    |

    (सोनिका मिश्रा) तारे जमीं पर फिल्म में अपने मां के किरदार के जरिये लोगों की नज़रों में अपनी एक पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस टिस्का का कहना है कि वो अंकुर अरोरा मर्डर केस नहीं करना चाहती थीं। क्योंकि इसमें भी उन्हें एक मां का किरदार करना था और वो भी जिसका बेटा मर जाता है। लेकिन फिल्म के निर्देशक सुहेल ततारी के मनाने पर आखिर टिस्का ने इस किरदार के लिए हां कही। टिस्का ने बताया कि उनके घर में अभी तक ऐसा कुछ हादसा नहीं हुआ है तो इस किरदार को करने में उन्हें बहुत मुश्किल आई। वनइंडिया की रिपोर्टर सोनिका मिश्रा के साथ टिस्का चोपड़ा की हुई खास मुलाकात के कुछ अँश यहां मौजूद हैं।

    अंकुर अरोरा मर्डर केस में एक बार फिर से आप मां के किरदार में नज़र आ रही हैं। तो आखिर आपने इस किरदार के लिए हां क्यों की।

    अंकुर अरोरा मर्डर केस में मैंने अंकुर की मां का किरदार निभाया है जिसका बेटा मर जाता है। जहां तक बात है इसे हां करने की तो मैं बताना चाहूंगी कि जब मुझे ये किरदार निभाने को कहा गया तो पहले तो मैने तय किया था कि मैं इसके लिए मना कर दूंगी। क्योंकि पहली बात कि मैं इस तरह का किरदार फिर से निभाना नहीं चाहती थी मैं कुछ नया करना चाहती थी और दूसरी बात ये थी कि टच वुड मेरे घर में किसी की भी अभी तक मौत नहीं हुई है तो इस किरदार को निभाने के लिए मैं बिल्कुल तैयार नहीं थी। लेकिन फिर सोहेल ने मुझे इस किरदार को निभाने के लिए तैयार किया। आमतौर पर मैं अपने हर एक किरदार के लिए काफी तैयारी करती हूं लेकिन इस किरदार को करने के लिए मैंने किसी भी तरह की तैयारी नहीं की।

    जिस तरह से फिल्म में आपने गलत के खिलाफ आवाज उठाई क्या रियल लाइफ में भी टिस्का ऐसी ही हैं।

    मुझे लोग रियल लाइफ में लड़ाकू विमान कहते हैं। अभी तो थोड़ा कम हो गया लेकिन पहले तो मैं बहुत तेज थी। अगर कोई पुलिस वाला रिश्वत मांगता है या कोई कुछ गलत करता है तो मै सबसे आगे बढ़कर उसका सामना करती हूं। एक बार मुझसे पासपोर्ट ऑफिस में कहा गया कि 30हजार दीजिए आपका पासपोर्ट आपको मिल जाएगा। लेकिन मैंने मना करके पूरे पांच दिन तक लंबी लाइन में खड़े रहकर अपना पासपोर्ट बनवाया। तो कभी भी मैं गलत का साथ नहीं देती।

    आपने हाल ही में अंकुर अरोरा मर्डर केस के इवेंट के दौरान कहा कि आप कुछ लाउड किरदार निभाना चाहती हैं। गालियां देना चाहती हैं। तो क्या कहीं आप इस तरह के रोल्स के जरिये ये जताना चाहती हैं कि असल में टिस्का कैसी हैं।

    मैं इस तरह बिल्कुल नहीं हैं। अगर आप सिंगर को कहें कि एक ही धुन में गाना गाए तो वो बोर हो जाएगा। एक एक्टर के तौर पर मैं जब भी कुछ अलग तरह के किरदार देखती हूं तो मुझे दिल में चाहत पैदा होती है कि मैं भी ये किरदार करुं। अब रोने धोने वाले किरदार बहुत हो चुके तो मैं चाहती हूं कि कुछ धमाकेदार और लाउड किरदार करुं। और अब मैं आपको कंफर्म बता रही हूं कि मैं अब कुछ समय के लिए रोने धोने वाले किरदार नहीं करुंगी चाहे वो कितनी भी अच्छी फिल्म क्यों ना हो।

    English summary
    Tisca Chopra is playinh Ankur Arora's mother role in Ankur Arora Murder Case movie. Tisca Choipra says she never wanted to do this film but Director Suhail Tatari convinced her for this role.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X