twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    द गाज़ी अटैक को दो कट के साथ मिला U/A सर्टिफिकेट

    फिल्मं 'द गाज़ी अटैक' अटैक को सेंसर बोर्ड ने 'यूए' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है।

    By Shivani Verma
    |

    करण जौहर की आने वाली फिल्मं 'द गाज़ी अटैक' अटैक को सेंसर बोर्ड ने 'यूए' सर्टिफिकेट देकर पास कर दिया है। इसमें बोर्ड ने सिर्फ दो वर्बल कट लगाए हैं। सीबीएफसी चीफ पहलाज निहलानी ने कहा कि इस फिल्म में दो कट लगाए गए हैं जिन्हें फिल्ममेकर ने स्वीकार कर लिया है और फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दे दिया है।

    the-ghazi-attack-cleared-with-ua-certificate

    यूए सर्टिफिकेट देने का मतलब ये हुआ कि अब इस फिल्म को बच्चे भी बड़ों के साथ देख सकेंगे। आपको बता दें कि इस फिल्म में तापसी पन्नू और राणा दग्गूबाती मुख्य भूमिका में हैं।

    फिल्म की कहानी एक नेवी ऑफिसर और उसकी टीम की है, जिन्हें 18 दिनों तक अंडर वाटर रहना पड़ा था। संकल्प रेड्डी के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 17 फरवरी 2017 को रिलीज होगी।

    POSTER: सलमान खान नहीं.. अब याद कर लें ये चेहरा.. आ गया है 'जुड़वा 2'

    कहा जा रहा है कि यह भारत की पहली फिल्म होगी जिसमें समुद्र पर लड़ा जाने वाला युद्ध दर्शाया जाएगा। 'नेवी डे' के मौके पर इसका पहला पोस्टर रिलीज किया गया था। वहीं फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है।

    English summary
    The Ghazi Attack Cleared With A 'UA' Certificate.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X