twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    "मुझे पता था कि इस साल का हर अवार्ड मेरी फिल्म को मिलेगा!"

    राष्ट्रीय पुरस्कारों का एलान हो चुका है और पिंक को सामाजिक मुद्दे पर बनने वाली बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिल चुका है। लेकिन तापसी पन्नू की मानें तो फिल्म को हर अवार्ड मिलना चाहिए।

    |

    बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिन्हें अपने काम पर पूरा कॉन्फिडेंस होता है और तापसी पन्नू उन्हीं चंद लोगों में से एक हैं। कम से कम उनकी बातें और उनका कॉन्फिडेंस तो यही कहता है।

    तापसी की फिल्म पिंक ने इस साल की बेस्ट सामाजिक फिल्म का नेशनल अवार्ड जीता है औऱ अब तापसी ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उन्हें पता था कि इस साल का हर अवार्ड पिंक ही लेकर जाएगी।

    tapsee-pannu-proves-that-every-award-on-earth-should-go-film

    कुछ चीज़ों पर आपको विशवास होता है और पिंक के लिए भी पूरी टीम को ऐसा ही कॉन्फिडेंस था। गौरतलब है किअमिताभ बच्चन, कीर्ति कुल्हारी, एंड्रिया तारियांग और तापसी पन्नू स्टारर पिंक इस साल की सबसे सशक्त फिल्म मानी गई। हर किसी ने कहा कि फिल्म सबको देखनी ज़रूरी है।
    [#AlsoRead: "अब मैं क्या करूं कि मुझे भी अवार्ड मिल जाए पता नहीं!"]

    लड़का या लड़की, दिल्ली वाला या मुंबई वाला, मम्मी पापा या पति पत्नी कोई फर्क नहीं पड़ता। फिल्म हर किसी के लिए ज़रूरी है। फिल्म एक बेहद सशक्त उदाहरण है कि आज हमारे समाज में क्या गलत है। हर लड़की को एक ही नज़र से देखा जाता है और हर लड़की का कैरेक्टर, वो नहीं लोग तय करते हैं।

    पिंक की जान थे पिंक के डायलॉग्स। अब जब इसे बेस्ट फिल्म का नेशनल अवार्ड मिल चुका है तो हमें लगा कि एक बार और आपको 2016 के बेस्ट डायलॉग्स याद दिला दें जो तीन लड़कियों और उनके वकील ने कहे -

    English summary
    Tapsee Pannu proves that every award on earth should go to film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X