twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Rejected: "मैं शाहरूख खान की मां का रोल अभी से कैसे कर सकती हूं"

    स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म अनारकली ऑफ आरा की तैयारी में जुट गई हैं और इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि क्यों उन्होंने शाहरूख खान की फिल्म रिजेक्ट कर दी ।

    |

    स्वरा भास्कर अपनी आने वाली फिल्म अनारकली ऑफ आरा के लिए काफी मशहूर हो रही हैं। फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है और कुछ सीन लीक भी हो चुके हैं। वहीं पिछले साल स्वरा भास्कर ने निल बटे सन्नाटा जैसी फिल्म देकर सबका दिल जीत लिया है।

    लेकिन इन सबके बीच सबसे अलग चर्चा है शाहरूख खान की आनंद एल राय वाली फिल्म में उनको शाहरूख की मां का किरदार ऑफर होना। इस बारे में अब स्वरा ने खुद बात कर ही ली है। उनका कहना है कि हां रोल उन्हें ऑफर हुआ था।

    swara-bhaskar-opens-up-on-rejecting-play-shahrukh-khan-s-mother

    लेकिन ये सब मज़ाक में हुआ था। आनंद एल राय के जन्मदिन की पार्टी थी और शाहरूख - आनंद अपनी फिल्म डिस्कस कर रहे थे। मैं वहां थी तो दोनों ने ंमुझे शाहरूख की मां का रोल दे दिया। और मैंने तुरंत ही मना कर दिया।
    [Reason: शाहरूख ने इसलिए रिजेक्ट की थी जॉली एलएलबी]

    मैं एक एक्टर हूं और हर हीरोइन की तरह मैंने भी शाहरूख से रोमांस करने के सपने देखे हैं। ऐसे में मैं उनकी मां का किरदार कैसे निभा सकती हूूं। इसलिए ये मज़़ाक में ऑफर किया गया रोल था जो मैंने एकदम सीरियस होकर रिजेक्ट किया था।

    गौरतलब है कि स्वरा भास्कर उन चंद एक्टर्स में से हैं जो सपोर्टिंग कास्ट तक में अपनी छाप छोड़ कर चली जाती हैं। सोनम कपूर की मानें तो इंडस्ट्री में उन्हें अभी तक उनकी जगह नहीं मिली है।
    [8 साल, 3 बार रिजेक्ट और अब बॉक्स ऑफिस पर हैट्रिक हीरो']

    लेकिन फिर भी बिना किसी खान या कपूर के स्वरा ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। और इसके लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है। बॉलीवुड में कई ऐसी हीरोइनें हैं जिनकी दुकान खान खाते से तो कतई नहीं चल रही -

    English summary
    Swara Bhaskar opens up on rejecting to play Shahrukh Khan's mother.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X