twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Finally: 5 साल बाद....सनी देओल की फिल्म रिलीज़ को तैयार...2017 में हमला!

    सनी देओल की मोहल्ला अस्सी आखिरकार पांच साल बाद रिलीज़ हो रही है। और इस बीच काफी कुछ बदल चुका है।

    |

    सनी देओल की मोहल्ला अस्सी आखिरकार रिलीज़ हो रही है और इस बात की जानकारी मिड डे की एक रिपोर्ट से मिली है। चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ये फिल्म पिछले पांच साल से बनकर तैयार है लेकिन रिलीज़ नहीं हो पा रही है।

    गौरतलब है कि सेंसर बोर्ड को फिल्म की गाली गलौज और कथा वस्तु से काफी दिक्कत थी और इसलिए फिल्म सेंसर बोर्ड पर अटकी थी। अब आखिरकार फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया गया है और फिल्म रिलीज़ हो रही है।

    mohalla assi release

    गौरतलब है कि कुछ महीने पहले सनी देओल की ये विवादित फिल्‍म 'मोहल्‍ला अस्‍सी' भी ऑनलाइन लीक हो चुकी है। पहले इस फिल्‍म का ट्रेलर और फिर पूरी फिल्‍म ही ऑनलाइन लीक हो गई थी। लोगों ने धड़ाधड़ डाउनलोड करके देखी थी।

    इसके पहले नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की बहुप्रतीक्षित फिल्‍म मांझी : द माउंटेन मैन रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक होने की वजह से सुर्खियों में थी। वहीं राज़ 4 भी हाल ही में कई जगह लीक हो गई थी।

    बनारस की पृष्‍ठभूमि पर बनी यह फिल्‍म सबसे ज्‍यादा वहीं डाउनलोड की गई। सूत्रों की मानें तो सेंसर बोर्ड से ही लीक होकर इसकी कॉपी बाजार में पहुंची थी। ऐसा ही कुछ उड़ता पंजाब के साथ भी हुआ था। लेकिन लोगों ने फिल्म का साथ दिया।

    फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी और प्रोड्यूसर विनय तिवारी ने इसकी शिकायत भी दर्ज करा दी है। जानिए क्यों है सनी देओल, साक्षी तंवर और रवि किशन स्टारर फिल्म इतनी विवादित!

    फिल्म सबसे पहले चर्चा में आई ट्रेलर के लीक होने की वजह से। रातों रात ट्रेलर ऑनलाइन था।

    बाद में रवि किशन ने बताया कि दरअसल, फिल्म का ट्रेलर एडिटिंग रूम से चोरी हुआ है।

    जो ट्रेलर लोगों ने देखा वो दरअसल, बिना एडिटिंग के था और इसीलिए इतना बवाल हुआ। लेकिन फिर असली ट्रेलर रिलीज़ ही नहीं हुआ।

    सनी देओल व अन्य पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस भी दर्ज हुआ है।

    भगवान फिल्म के ट्रेलर में गाली देते शिव भगवान थे जो किसी को खास पसंद नहीं आ पाए!

    फिल्म बनारस की कहानी और सभ्यता व संस्कृति के हनन की बात करती है।

    फिल्म सेंसर बोर्ड पर 5 सालों से अटकी थी और इसलिए फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं की जा पा रही थी।

    बाद में पूरी की पूरी फिल्म ही लीक हो गई जो काफी दुखद था। बहरहाल, अब ये तय माना जा रहा है कि फिल्म 2017 में रिलीज़ होगी।

    English summary
    Sunny Deol's Mohalla Assi has a release date after 5 years of delay.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X