twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts
    BBC Hindi

    बिग बी क्यों नहीं बन पाए 'बाहुबली' का हिस्सा

    जानिए 'बाहुबली-2' के बारे में वो बातें जो बहुत कम लोगों को पता है।

    By सुनीता पांडे - बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए
    |

    बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाने वाली भारतीय फ़िल्म 'बाहुबली 2- द कन्क्लूज़न' ने कमाई समेत कई मामलों में रिकॉर्ड बनाए हैं.

    हिंदी, मलयालम, तेलुगू समेत कई भाषाओं में रिलीज़ का रिकॉर्ड बनाने वाली इस फ़िल्म ने पहले दिन ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया.

    बाहुबली-2 ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

    जानें कौन हैं बाहुबली बनाने वाले राजामौली

    फ़िल्म को मिली इतनी बड़ा सफलता के पीछे फ़िल्म के कलाकारों, इसमें काम करने वाले तकनीशियनों, आधुनिक टेक्नोलॉजी, बड़ा बजट और मार्केटिंग योजना का बहुत बड़ा हाथ रहा है.

    आइए जानते हैं वो छह बातें जिसने फ़िल्म को अभूतपूर्व सफलता के मुक़ाम पर ला खड़ा किया है.

    कलाकारों ने शरीर को मशीन बना दिया

    'बाहुबली' के मुंबई प्रमोशन के दौरान फ़िल्म के निर्देशक एसएस राजामौली का कहना था कि, "बाहुबली केवल एक फ़िल्म भर नहीं है, बल्कि वो इस फ़िल्म से जुड़े रहने के लिए एक कठिन साधना की तरह है. जिसके लिए कई लोगों ने ना केवल काफ़ी कुछ त्याग किया बल्कि काफी कुछ खोया भी है."

    मसलन फ़िल्म में बाहुबली बने अभिनेता प्रभास ने पहले भाग से लेकर दूसरे भाग के बीच कोई दूसरी फ़िल्म स्वीकार नहीं की. जबकि 'बाहुबली-द बिगनिंग' से ही वो बड़े स्टार बन चुके थे.

    मुंबई में फ़िल्म की रिलीज़ से पहले मीडिया से मुख़ातिब हुए राजामौली ने फ़िल्म और इसके कलाकारों की दीवानगी को लेकर कहा था कि, "इसमें सभी कलाकारों ने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ दिया है और क़िरदारों के मुताबिक़ ख़ुद को ढालने के लिए उन्होंने अपने शरीर को एक मशीन की तरह इस्तेमाल किया."

    फ़िल्म के लिए क़िरदारों ने बढ़ाया वज़न

    फ़िल्म में भल्लाल देव बने राणा डुग्गुबाती को अपना वज़न 33 किलो बढ़ाना पड़ा.

    खुद प्रभास ने अपना वजन 30 किलो बढ़ाया ताकि वो परदे पर 150 किलो के अमरेंद्र बाहुबली दिख सकें.

    ख़ुद कटप्पा ने बताया कि बाहुबली को क्यों मारा

    देवसेना का किरदार निभाने वाली अनुष्का शेट्टी को अपना वज़न 20 किलो तक बढ़ाना पड़ा.

    बिग बी भी चाहते थे जुड़ना, श्रीदेवी को किया था अप्रोच

    अमिताभ बच्चन
    AFP
    अमिताभ बच्चन

    राजामौली के मुताबिक़ वो 'बाहुबली-2' में बॉलीवुड के कई कलाकारों को भी लेना चाहते थे. लेकिन फ़िल्म में उनके लिए कोई जगह नहीं बना पाए.

    ख़बर थी कि फ़िल्म में अमिताभ बच्चन ने भी केमियो रोल में नज़र आने की इच्छा ज़ाहिर की थी. लेकिन फ़िल्म में ऐसा कोई किरदार नहीं था जो बिग बी पर सूट हो सके.

    'बाहुबली-द बिगनिंग' में राजमाता के रोल के लिए राजामौली ने पहले श्रीदेवी को अप्रोच किया था, लेकिन इस रोल के लिए श्रीदेवी ने छह करोड़ रुपये की डिमांड रख दी जिसे राजामौली ने ठुकरा दिया.

    आज इस रोल के लिए अभिनेत्री राम्या कृष्णन की काफ़ी तारीफ़ हो रही है.

    फ़िल्म बनाने में 250 करोड़

    राजमौली
    Getty Images
    राजमौली

    राजामौली के मुताबिक़ 'बाहुबली 2' को बनाने में 250 करोड़ का खर्च आया. फ़िल्म के 20 मिनट के क्लाइमैक्स को ही शूट करने में 30 करोड़ रूपये खर्च किए गए. धर्मा प्रोडक्शन के आंकड़ों के मुताबिक़ 'बाहुबली-2' ने ये रकम शुरुआती तीन दिनों में निकाल ली.

    अभिनेता प्रभास ने घर में ही वॉलीबॉल कोर्ट बनवाकर लगातार 30 दिनों तक अभ्यास किया ताकि भारी भरकम शरीर को लचीला बनाया जा सके.

    इस फ़िल्म के लिए उन्होंने अपनी शादी की योजना को भी टाल दिया.

    राजामौली के मुताबिक़, "प्रभास के बिना इस फिल्म का निर्माण संभव ही नहीं था. उन्होंने इस फ़िल्म को अपने करियर के बेशक़ीमती साढ़े तीन साल दिए. इस दौरान प्रभास ने कोई और फ़िल्म तक साइन नहीं की."

    नई तकनीक का इस्तेमाल

    वेबसाइट आईएमबीडी डॉट कॉम के मुताबिक़ फ़िल्म के वीएफ़एक्स और एनिमेशन के लिए पहली बार एएमडी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया.

    इसका वीएफ़एक्स यूक्रेन, सर्बिया और चीन सहित पांच देशों में करवाया गया.

    ये भारतीय फ़िल्मों के इतिहास में एक रिकॉर्ड ही है. इसमें लगभग 2500 वीएफ़एक्स शॉट्स का इस्तेमाल हुआ.

    इसके विज़ुअल इफ़ेक्ट्स के लिए 600 तकनीशियनों की सहायता ली गई, जिन्होंने 600 अलग-अलग स्टूडियोज में इस काम को अंजाम दिया.

    विज़ुअल इफ़ेक्ट्स को पूरा करने में दो साल का समय लगा. केवल वीएफ़एक्स की लागत ही 85 करोड़ रुपये के आसपास है.

    'बाहुबली-2' में विज़ुअल एक्सपीरियंस को और मज़ेदार बनाने के लिए इसे आईमैक्स फ़ॉर्मेट में रिलीज़ किया गया.

    इतना ही नहीं वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस के लिए क़रीब 200 थिएटर्स में इसे 4K एचडी फ़ॉमेट में रिलीज़ किया गया.

    इसके क़िरदारों के लिए आभूषणों के लगभग 1,500 डिज़ाइन और 20,000 हथियारों के डिज़ाइन तैयार किए गए.

    8000 स्क्रीन का अभूतपूर्व रिकॉर्ड

    'राजामौली ने बताया था कि 'बाहुबली-2' हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा में रिलीज़ होने के अलावा देश-विदेश के लगभग 8,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ होगी और ऐसा हुआ भी.

    ये भारतीय फ़िल्मों के लिए अभूतपूर्व रिकॉर्ड है.

    इसने एडवांस बुकिंग का भी रिकॉर्ड तोड़ा है. बुक माई शो के सीईओ आशीष सक्सेना के मुताबिक़ फ़िल्म की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही 24 घंटे में लगभग 10 लाख टिकट ऑनलाइन बिके. टिकट बिक्री का औसत प्रति सेकेण्ड 12 टिकट रहा.

    फ़िल्म की अब तक की कमाई

    ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श के मुताबिक़, "फ़िल्म ने पहले ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया." जबकि धर्मा प्रोडक्शन के मुताबिक़, ये आंकड़ा 120 करोड़ रुपये का था. भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये भी एक मिसाल ही है.

    'बाहुबली-2' के लिए 50,000 फ़ुट का एक स्पेशल पोस्टर तैयार किया गया.

    इस रिकॉर्ड को गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज़ किया गया है.

    (बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

    BBC Hindi
    English summary
    Some interesting facts about baahubali 2 which you must know.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X