twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''एयरलिफ्ट के बारे में ऐसा बोलना गलत है.. यह फिल्म की बेइज्जती है..''

    |

    [बॉलीवुड न्यूज] अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कई लोग फिल्म को ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म आरगो (Argo) की तरह बता रहे हैं, यानि की फिल्म की कॉपी। आरगो में भी फिल्म के एक्टर इरान से 6 लोगों को बचाकर लाने का काम करते हैं।

    बहरहाल, एयरलिफ्ट की कहानी में आजाद होने वाले 6 नहीं, 1 लाख 70 हजार हिंदुस्तानी हैं। जी हां, एयरलिफ्ट 1990 के गल्फ वॉर पर आधारित है। वहीं, अक्षय कुमार एक कुवैत में रहने वाले बिजनेसमैन का किरदार अदा कर रहे हैं, जो कुवैत में फंसे भारतीयों का बाहर निकालने का काम करते हैं।

    OUCH.. टाईगर श्राफ की गलती.. खुद को समझ लिया अक्षय कुमार..

    खैर, एयरलिफ्ट की तुलना आरगो से किया जाना अक्षय कुमार को कुछ खास पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, यह कहना कि एयरलिफ्ट कॉपी की गई है, यह फिल्म का अपमान करना है। यह कॉपी कैसे हो सकती है, जबकि यह सच घटना पर आधारित है।

    अक्षय कुमार ने कहा कि, एयरलिफ्ट एक ऐसी फिल्म है, जिस पर आपको गर्व होना चाहिए। राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एयरलिफ्ट' 22 जनवरी को रिलीज हो रही है। बहरहाल, यहां देखते हैं फिल्म से जुड़ी बातें-

    English summary
    Akshay Kumar is not liking the comparisons being made between Airlift and Hollywood film Argo.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X