twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ''वो पाकिस्तानी कलाकार हैं.. आतंकवादी नहीं..''- सलमान खान

    By Neeti
    |

    उरी हमले और पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर हो रहे विरोध पर आखिरकार बॉलीवु़ड सुपरस्टार सलमान खान ने भी बयान दे दिया है। और देखा जाए तो सलमान खान बिल्कुल सही बात लोगों के सामने रखने की कोशिश की है।

    दिल्ली में एक स्टोर लांच के दौरान सलमान खान से बार बार उरी अटैक पर सवाल किया गया। तो सलमान ने कहा- सही स्थिति तो यही होती कि सब अमन- चैन के साथ रहें.. लेकिन जब एक्शन हुआ, तो रिएक्शन तो होगा ही।

    शाहरूख, अक्षय से लेकर अजय देवगन हैं शामिल.. सलमान का NO मतलब No!

    salman khan

    वहीं, जब पाकिस्तानी कलाकारों के वापसी के सवाल पर सलमान खान ने इसे सीधा गलत ठहराया। सुपरस्टार ने कहा- जो आतंकवादी थे, उन पर एक्शन लिया गया.. ये कलाकार है.. ये दो अलग अलग लोग होते हैं.. ये कलाकार है, वो आतंकवादी.. आपको क्या लगता है कलाकार आतंकवादी हैं? वीसा लेके आते हैं ये.. इन्हें वीसा सरकार देती है.. यहां काम करने की इजाजत सरकार देती है।

    हम्म.. सलमान खान ने बात तो सही कही है। खैर, यहां देखते हैं कौन कौन से पाकिस्तानी एक्टर बॉलीवुड से जुड़े हैं-

    फवाद खान

    कई हिट पाकिस्तानी सीरियल करने के बाद फवाद खान ने बॉलीवुड में एंट्री ली। बॉलीवुड ने उन्हें सर आखों पर बिठाया। शानदार आवाज, हैंडसम लुक और अच्छी एक्टिंग के बल पर वो बॉलीवुड में अपनी जगह पहले ही बना चुके हैं।

    इमरान अब्बास

    इमरान अब्बास भी पाकिस्तान के टीवी स्टार हैं। इमरान क्रिएचर 3 डी में बिपाशा के ऑपोडिट दिखे थे और उन्हें मिला जुला रिस्पांस मिला था।

    माहिरा खान

    माहिरा खान हमसफर से पाकिस्तान में पहले ही काफी पॉपुलैरिटी बटोर चुकी थी और इसका फल उन्हें रईस के रूप में मिला। माहिरा शाहरूख की फिल्म रईस में उनके ऑपोजिट दिखी थीं।

    मावरा होकेन

    मावरा होकेन सनम तेरी कसम में दिखी थीं। भले फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन उन्हें लोग भूले नहीं हैं।

    अली जफर

    अली जफर कई सालों से अपने पैर बॉलीवुड में जमाने की कोशिश कर रहे हैं। वो कई फिल्मों में नजर भी आ चुके हैं लेकिन फिलहाल खुद को स्थापित नहीं कर पाए हैं।

    सारा लोरेन

    सारा लोरेन मर्डर 3 में दिखी थी और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी थी लेकिन फिर भी अभी उन्हें यहां सेटल करने के लिए कुछ अच्छी फिल्में करनी पड़ेगी।

    जावेद शेख

    जावेद शेख पाकिस्तान के सीनियर एक्टर हैं। ये ओम शांति ओम में शाहरूख के साथ, तमाशा, नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों में दिख चुके हैं। जावेद शेख को बॉलीवुड से जब भी फिल्में ऑफर होती हैं वे मना नहीं करते।

    English summary
    They are Pakistani artists and not terrorists, government grants them work permits and visas says Salman Khan.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X