twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'बिग बॉस' से पहले सलमान ने उड़ाया मुस्लिमों का मजाक, केस दर्ज

    |

    21 सितंबर से कलर्स पर सलमान खान का शो बिग बॉस शुरू होने जा रहा है जिसके लिए सलमान खान के फैंस पलकें बिछायें बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इससे पहले ही सलमान खान के ऊपर गाज गिर गई है और तमाम मुकदमों के बीच एक और मुकदमा सलमान खान के खिलाफ दर्ज हो गया है। सलमान खान के ऊपर इस बार धार्मिक भावनाएं आहत का आरोप लगा है वो भी मुस्लिमों की।

    यह बात खुद पुलिस ने मीडिया को दी है। पुलिस ने कहा कि सलमान खान के खिलाफ केस मोहम्मद असीम मोहम्मद आरिफ की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

    <strong>तो संगीता-तपस्या-गुत्थी से सजेगी बिग बॉस 8 की महफिल?</strong>तो संगीता-तपस्या-गुत्थी से सजेगी बिग बॉस 8 की महफिल?

    आरिफ ने अपनी शिकायत में कहा है कि सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने हाल में मुंबई में एक फैशन शो का आयोजन किया था जहां एक मॉडल ने रैंप पर एक टी-शर्ट पहनी हुई थी जिसमें अरबी में कुछ शब्द लिखे थे जिससे मुस्लिमों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं।

    सलमान पर एक से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए हैं

    वैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब सलमान खान पर केस दर्ज हुआ है। उनके ऊपर हिट एंड रन केस, काले हिरण वध मामले जैसे संगीन मुकदमे चल रहे हैं। वैसे आरिफ की शिकायत पर जो केस सलमान खान पर केस दर्ज हुआ है उस पर अभी सलमान खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

    English summary
    Kick Actor Salman Khan got booked by the police in Maharashtra for allegedly hurting the religious sentiments of a community.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X