twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अज़ान और मुसलमानों पर पहला KHAN कमेंट - कंट्रोवर्शियल या नहीं...आप करिए Decide!

    सैफ अली खान ने सोनू निगम के अज़ान ट्वीट पर कमेंट किया है और अब पता नहीं कितने लोग इस पर बवाल करेंगे। सैफ अली खान ने सोनू निगम का समर्थन किया लेकिन बिल्कुल नपे तुले शब्दों में!

    |

    सोनू निगम काफी समय से चर्चा में चल रहे हैं। सब शुरू हुआ उस दिन जिस दिन लाउडस्पीकर पर अज़ान की आवाज़ सुनकर सोनू निगम को उठना पड़ा और बस उन्होंने अपना गुस्सा ज़ाहिर किया और बवाल मच गया।

    अब सैफ अली खान ने सोनू निगम के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए कहा है, कि बतौर अल्पसंख्यक दुनिया में आपको लोगों को अपनी मौजूदगी का एहसास कराना पड़ता है, लोगों को अपनी मौजूदगी की स्वीकार करवानी पड़ती है।

    saif-ali-khan-comments-on-sonu-nigam-s-azaan-row

    इंडियन एक्सप्रेस के एक कार्यक्रम में बात करते हुए सैफ ने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि जितनी कम आवाज हो उतना ही अच्छा है, लेकिन मैं ये भी समझता हूं कि अजान के दौरान ध्वनि का विस्तार एक तरह से असुरक्षा की भावना से पैदा होती है।'

    सैफ अली खान के मुताबिक एक अल्पसंख्यक होने के नाते आप चाहते हैं कि दूसरे लोग आपकी मौजूदगी का एहसास करें यहीं नहीं वे आपकी उपस्थिति को स्वीकार भी करें।

    सैफ ने कहा कि अगर इस हालत में कोई भी अजान की आवाज को कम करने को कहता है तो इससे कुछ लोगों का उग्र हो जाना स्वभाविक है। हालांकि उन्होंने माना कि सोनू निगम की शिकायत करने का तरीका गलत था!

    वहीं कुछ लोगों ने कहा कि सोनू के घर के आसपास अज़ान की कोई आवाज़ नहीं आती और वो केवल पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रहे हैं, जिस पर सोनू निगम ने आज एक वीडियो डाला सुबह की अज़ान का।

    English summary
    Saif Ali Khan comments on Sonu Nigam's Azaan row.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X