twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'बाजीराव मस्तानी' vs 'दिलवाले'.. BOX OFFICE पर रोहित शेट्टी ने कहा....

    |

    [बॉलीवुड न्यूज] 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' का क्लैश दोनों ही फिल्मों के लिए अच्छा नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की हालत कुछ खास नहीं है। लेकिन तारीफ की बात करें तो संजय लीला भंसाली की फिल्म सारे पॉजिटिव रिस्पॉस बटोर ले गई। जबकि दिलवाले को समीक्षकों से काफी निगेटिव कमेंट्स सुनने पड़े।

    बहरहाल, जब रोहित शेट्टी से इस बॉक्स ऑफिस लड़ाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, फिल्म की ओपनिंग अच्छी नहीं रही.. लेकिन इसकी वजह बाजीराव मस्तानी नहीं, बल्कि विरोध प्रर्दशन हैं, जो शाहरूख की फिल्मों के लिए किया जा रहा है।

    10 REASONS: क्यों देंखे शाहरूख खान- काजोल की 'दिलवाले'!

    रोहित शेट्टी ने कहा कि हमें था कि बाजीराव मस्तानी रिलीज हो रही है और हम इस क्लैश के लिए तैयार थे। लेकिन दिलवाले की बिजनेस पर जो असर दिख रहा है, वह बैन की वजह से है। फिल्म ने राजस्थान, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी विरोध झेला है। 40 प्रतिशत से ज्यादा थियेटरों में फिल्म लगाया ही नहीं गया।

    बहरहाल, रोहित शेट्टी की फिल्म दिलवाले 18 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने अब तक 84 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

    यहां देखते हैं दिलवाले का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट-

    English summary
    Director Rohit Shetty feels protests affected Dilwale’s collection, not Bajirao Mastani.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X