twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Emotional: "सलमान हमेशा से मेरा फेवरिट बेटा है"

    रीमा लागू का 18 मई को 59 साल की उम्र में निधन हो गया है। रीमा लागू ने 90 के दशक में फिल्मों में मां के किरदार निभाए और सबकी फेवरिट बन गईं। लेकिन उनके फेवरिट बेटे थे सलमान खान!

    |

    90 के दशक में हिंदी फिल्मों की बेस्ट मां, रीमा लागू का 18 मई को 59 साल की उम्र में निधन हो गया। रीमा लागू की को सीने में दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया।

    लेकिन अस्पताल पहुंचने पर रीमा लागू को मृत घोषित कर दिया गया और बॉलीवुड के लिए ये खबर किसी सदमे से कम नहीं है। इस खबर से मराठी, हिंदी और टीवी की इंडस्ट्री ग़मग़ीन हो चुकी है।

    salman-khan-reema-lagoo1.jpg

    रीमा लागू को सबसे ज़्यादा सलमान खान की मां के रूप में जाना जाता है। एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि शाहरूख, आमिर, सलमान सबकी मां बनने के बाद उनका कोई तो फेवरिट होगा।

    इस पर रीमा लागू ने बिना सोचे ही जवाब दिया कि मेरा फेवरिट बेटा हमेशा से सलमान रहा है। सलमान और संजय मेरे सबसे प्यारे बच्चे रहे हैं। दोनों आपस में भी भाइयो ंकी तरह ही रहते हैं। वहीं शाहरूख के साथ मेरा रिश्ता थोड़ा दोस्ताना है।

    गौरतलब है कि साजन में रीमा लागू, संजय दत्त और सलमान खान दोनों की मां बनी थीं। वहीं सलमान खान के साथ उन्होंने मैंने प्यार किया औऱ हम साथ साथ हैं जैसी फिल्में की तो संजय दत्त के साथ वास्तव में शानदार प्रदर्शन किया।

    आजकल रीमा लागू फिल्मों से दूर थीं लेकिन टीवी पर नामकरण नाम के सीरियल में सक्रिय थीं। कुछ एपिसोड उन्होंने पहले ही शूट किए हुए हैं जो कि दिखेंगे। पर उन्हें देखने के लिए रीमा अब इस दुनिया में नहीं हैं।

    कई ऐसे बॉलीवुड एक्टर्स हैं, जो अपनी आखिरी फिल्म देखने के लिए दुनिया में नहीं रहे -

    English summary
    Reema Lagoo passed away called Salman Khan as best son in an interview.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X