twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    पहली फिल्म OVER BUDGET थी और सब परेशान थे लेकिन अब हिसाब पूरा हो गया!

    बाहुबली द कन्क्लूजन पहले ही दिन 100 करोड़ की ओपनिंग कर के ब्लॉकबस्टर की बनने की राह पर बढ़ चुकी है। अब राणा दग्गुबाती ने फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया कि पहली फिल्म के बाद सबका क्या हाल था।

    |

    राणा दग्गुबाती भारतीय सिनेमा के इतिहास में शामिल हो चुके हैं। बाहुबली भारतीय सिनेमा की सबसे ग्रांड फिल्म बन चुकी है। 121 करोड़ की ओपनिंग के साथ फिल्म ने धड़ाधड़ रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है।

    24 घंटे में ही बाहुबली 2 ने 12 रिकॉर्ड तक तोड़ दिए थे। अब राणा दग्गुबाती ने फिल्म बनाने की कहानी पर चर्चा करते हुए कहा कि 5 साल से हर कोई केवल इस फिल्म में मेहनत किए जा रहा है जिससे कि ये भारतीय सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में शुमार हो पाए।

    baahubali-the-conclusioon.jpg

    राणा ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि बाहुबली अब केवल तेलुगू फिल्म नहीं रह गई। ना ही ये रीजनल सिनेमा है। अब ये एक भारतीय सिनेमा का अभिन्न अंग है। पहली फिल्म हमने ओवर बजट कर दी थी लेकिन फिर भी हिम्मत नहीं हारी।

    बाहुबली के प्रोड्यूसर भी बता चुके हैं कि पहली फिल्म के कितना LOSS हुआ था। खैर, राणा की मानें कि बाहुबली 5 साल की मेहनत का असर है। और अब लोग उन्हें और सीरियसली लेंगे।

    राणा दग्गुबाती ने कहा कि इस फिल्म से हम सबको फायदा मिलेगा। मेरे कई प्रोजेक्ट पर प्रोड्यूसर पैसा लगाना नहीं चाहते थे लेकिन अब उन प्रोजेक्ट्स को हरी बत्ती मिल चुकी है।

    जानिए साउथ के सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड के दिल में बस गए -

    English summary
    Rana Daggubati taks about Baahubali success story.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X