twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #Boom2Dhoom: "इसलिए कैटरीना कैफ से लोग जलते हैं"

    |

    रामगोपाल वर्मा बिल्कुल कैटरीना कैफ के समर्थन में झंडा लेकर खड़े हो गए हैं। मौका था कैटरीना कैफ को स्मिता पाटिल सम्मान दिये जाने का जिसके बाद रामगोपाल वर्मा आग बबूला हो गए। लोगों पर जिन्होंने उनका मज़ाक उड़ाने की कोशिश की।

    रामगोपाल वर्मा ने दो टूक बात कही कि दरअसल, लोग कैटरीना कैफ से जलते हैं। क्योंकि वो कुछ नहीं थी और आज सब कुछ हैं, और बस यही बात लोगों को पच नहीं रही है।

    katrina kaif smita patil award

    इतना ही नहीं, रामगोपाल वर्मा ने ये भी कहा कि कैटरीना जब बूम से बॉलीवुड में आई थीं तो उनके पास कुछ भी नहीं था ना टैलैंट ना आवाज़, ना डांसिंग स्किल। लेकिन स्मिता पाटिल एक पूरे थियेटर के घराने से आती हैं। तो कैटरीना कैफ आज जहां हैं, वहां उन्हें देखकर स्मिता पाटिल को भी गर्व होगा।
    ["सलमान पर हंगामा...तब कहां थे जब पूछा गया था हीरोइनों का RATE"!]

    लेकिन लोग उनकी सफलता से जलते हैं। इसलिए लोग उन्हें स्मिता पाटिल अवार्ड मिलने पर उनका मज़ाक उड़ा रहे हैं, जबकि उनसे ज़्यादा इस अवार्ड का हकदार और कोई नहीं है।

    वैसे कंट्रोवर्सी और रामगोपाल वर्मा का साथ पुराना है। इस बात से भी गुरेज नहीं किया जा सकता कि रामगोपाल वर्मा सही मायने में बॉलीवु़ड के पब्लिसिटी स्टंट मैन हैं।
    ["शाहरूख मेगास्टार है - सलमान सुपरस्टार...पर अब बहुत डरता हूं!"]

    देखिए कब कब की रामगोपाल वर्मा ने अजीब हरकतें -

    सनी लियोन से अचानक ही उन्हें इतनी दिक्कत होने लगी कि उन्होंने सनी पर एक ऑनलाइन क्विज़ किया जहां उन्हें बेहद फूहड़ सवाल पूछे और लोगों से जवाब मांगा।

    सनी लियोन का चरित्र देखते हुए आमिर खान ने भी उन्हें सम्मान दिया है। वो नरेंद्र मोदी से ज़्यादा देश को आगे लेकर जाएंगी।



    गणेश चतुर्थी पर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके लिखा था कि जो भगवान खुद अपना सर नहीं बचा पाए थे वो कैसे दूसरे लोगों की रक्षा करेंगे। लोग क्या सोचकर उनकी पूजा करते हैं? हालांकि इसके बाद गणपति के आगे उनकी ये सर झुकाती तस्वीर काफी वायरल हुई थी।

    अपनी फिल्म रक्तचरित्र के लिए रामू ने महाभारत को उलट पलट कर रख दिया था। अज्ञात के प्रमोशन के लिए उन्होंने मुंबई के हाई वे पर फिल्म के पोस्टर के साथ लाशों के पुतले लगा डाले थे।

    अपनी फिल्म रण के एक गाने में रामू ने जन - गण - मन के बोल बदल डाले थे। ऐसा उन्होंने राष्ट्र गान को फिल्म की थीम से मैच करने के लिए किया था। इस हरकत के लिए उनकी काफी आलोचना हुई थी।

    बिग बी की फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप देखने के बाद रामू ने उन्हें ढंग की फिल्में करने की सलाह दे डाली थी। इतना ही नहीं उन्हें बच्चन साहब को हिदायत देने के लिए शब्दों की कमी पड़ गई। और उन्होंने बुड्ढा कहते हुए काफी अभद्र टिप्पणियां कर डाली।

    मुंबई हमलों के बाद राम गोपाल वर्मा ताज होटल की साइट पर वॉक करने गए थे। असल में रामू अटैक साइट पर अपने लिए कहानी खोजने गए थे। मामले पर रितेश देशमुख ने सफाई देते हुए बात खत्म की थी। लेकिन रामू की फिल्म अटैक्स ऑफ 26/11 ने उन्हें झूठा साबित कर डाला।

    शोले भारतीय सिनेमा की मास्टरपीस है। पर रामगोपाल वर्मा ने इस पर रीमेक बनाने की हिम्मत कर डाली। लोगों के आपत्ति करने पर उन्होंने फिल्म का नाम बदलकर रामगोपाल वर्मा की आग रख डाला। फिल्म कब आई और कब गई किसी को नहीं पता।

    सरकार राज की कहानी महाराष्ट्र का ठाकरे परिवार, यह बात सब जानते हैं। रामू ने जानबूझकर किसी से आज्ञा नहीं ली जिसके बाद राज ठाकरे आग बबूला हुए। रामू को इसी का इंतज़ार था, फिल्म को खूब पब्लिसिटी मिली।

    श्रीदेवी की जांघों पर रामगोपाल वर्मा का कमेंट तो कोई भूल ही नहीं सकता। इस बात पर श्रीदेवी इतनी गुस्सा हुईं कि रामू पर केस कर दिया था।

    English summary
    Ram Gopal Verma supports Katrina Kaif over Smita Patil award.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X