twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लगा था #BestActor का नेशनल अवार्ड मुझे ही मिलेगा...इसलिए दुख हुआ!

    राजकुमार राव इस साल एक के बाद एक 6 शानदार फिल्में लेकर बड़़े परदे पर आने वाले हैं और उनकी ये फिल्में शानदार हैं। ऐसे में देखना है कि उन्हें किस फिल्म के लिए अवार्ड मिलता है।

    |

    हाल ही में नेशनल अवार्ड्स को लेकर काफी हंगामा हुआ। कारण थे अक्षय कुमार जिन्हें अपनी फिल्म रूस्तम के लिए नेशनल अवार्ड मिला था। अब जिसने भी रूस्तम देखी है और अक्षय कुमार का फैन है, वो ये मानेगा कि ये नाजायज़ अवार्ड था।

    बहरहाल, अब राजकुमार राव ने नेशनल अवार्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि हां, उन्हें काफी बुरा लगा था कि उन्हें अपनी फिल्म ट्रैप्ड के लिए नेशनल अवार्ड नहीं मिला।

    rajkummar-rao-felt-dejected-for-not-winning-a-national-award

    ट्रैप्ड एक ऐसे आदमी की कहानी थी जो एक बन रही बिल्डिंग में बंद हो जाता है और फिर वो कैसे जीता है। बिना बिजली, दाना और पानी के। राजकुमार राव ने बताया कि उन्हें पूरा यकीन था कि ये फिल्म उन्हें नेशनल अवार्ड दिलवा देगी। वैसे अगले साल का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड उन्हें इस फिल्म के लिए ज़रूर मिलेगा।

    बहरहाल, नेशनल अवार्ड अक्षय कुमार को मिला और गजिनी डायरेक्टर ए आर मुरूगोदास ने इसे फाउल कहा। वहीं हंसल मेहता ने अक्षय कुमार को तो कुछ नहीं कहा लेकिन हां, उन्होंने ज्यूरी डायरेक्टर प्रियदर्शन को धो डाला।

    वहीं दूसरी तरफ अक्षय कुमार की इज़्जत बचाते बचाते, प्रियदर्शन ने भी अक्षय कुमार को कौड़ियों के भाव धो डाला। बहरहाल, राजकुमार राव की इस साल पांच फिल्में आ रही हैं। तो कहीं ना कहीं तो वो अवार्ड जीत ही लेंगे।

    वैसे जानिए उन एक्टर्स को जिन्हें नेशनल अवार्ड मिला है पर किसी को पता नहीं -

    English summary
    Rajkummar rao felt dejected for not winning a National Award.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X