twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सलमान, शाहरूख से लेकर.. सभी सुपरस्टार्स को इस एक्टर ने धो डाला!

    अरशद वारसी ने कहा कि प्रोड्यूर्स को बाहुबली 2 और दंगल जैसी फिल्मों से सीख लेनी चाहिए। पैसे फिल्म पर लगाएं ना कि सितारों की फीस पर।

    By Neeti
    |

    बाहुबली 2 और दंगल की सफलता को लेकर कई बयान आ चुके हैं.. लेकिन हाल ही में जब अरशद वारसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी सटीक बयान दिया है। एक्टर ने कहा, 'बाहुबली' और 'दंगल' दोनों ही फिल्में बड़े बजट की रही हैं, इसलिए फिल्में बहुत अच्छी बनी थी।

    1000 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म.. शुरु होने से पहले कंट्रोवर्सी में फंसी!

    बॉलीवुड प्रोड्यूर्स को इन फिल्मों से सीखना चाहिए कि किसी एक्टर को ज्यादा फीस देने से अच्छा है कि वह फिल्म बनाने में ज्यादा पैसा खर्च करें।

    Bahubali 2- dangal

    अरशद वारसी ने कहा- 'हमारी फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत अच्छा समय चल रहा है। फिल्में अच्छा बिजनस कर रही हैं, प्रियंका और दीपिका हॉलीवुड में काम कर रही हैं। हमें इन सब चीजों से यह जरूर सीखना होगा। प्रोड्यूसर को फिल्म बनाने में खुल कर पैसे लगाने चाहिए जिससे फिल्म अच्छी बने, आप एक्टर को कम फीस दो लेकिन फिल्म के प्रोडक्शन में ज्यादा पैसे लगाओ।'

    कई बार ऐसा होता है कि फिल्म की पूरी कास्ट को फीस देते देते ही फिल्म इतनी ओवर बजट हो जाती है कि फिल्म के लिए ज्यादा पैसे ही नहीं बचते। फिर फिल्म अच्छी नहीं बन पाती।

    हम्मम.. कहीं ना कहीं ये बयान बॉलीवुड के उन सभी सुपरस्टार्स के लिए है.. जो हर फिल्म के साथ अंधाधुंध फीस बढ़ाते चले जा रहे हैं।

    English summary
    Producers should learn from Baahubali 2 and Dangal to invest money on film not stars, says Arshad Warsi.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X